Edited By Kuldeep, Updated: 25 Jul, 2025 09:57 PM

पुलिस थाना मैक्लोडगंज के तहत सुधेड़ में एक नेपाली मूल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक अचेत अवस्था में अपने किराए के मकान के बरामदे में गिरा हुआ था, जिसे परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
धर्मशाला (ब्यूरो): पुलिस थाना मैक्लोडगंज के तहत सुधेड़ में एक नेपाली मूल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक अचेत अवस्था में अपने किराए के मकान के बरामदे में गिरा हुआ था, जिसे परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुष्टि करते हुए एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि नेपाली मूल का गौरव राणा उर्फ गंजू (36) पुत्र विष्णु राणा निवासी सुधेड़ टैक्सी चालक का कार्य करता था।
गौरव मैक्लोडगंज में किराए के मकान में रहता था। शुक्रवार सुबह वह अपने घर के बरामदे में अचेत अवस्था में पड़ा था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने गौरव को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।