Edited By Vijay, Updated: 14 Sep, 2024 07:36 PM
तीर्थन घाटी में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए गुशैनी में ट्रैवल एंड टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण शिविर चलाया गया है।
कुल्लू (ब्यूरो): तीर्थन घाटी में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू द्वारा गुशैनी में ट्रैवल एंड टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण शिविर चलाया गया है। इस प्रशिक्षण में घाटी के 35 लोग हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 10 महिलाएं भी शामिल हैं। 10 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का 18 सितम्बर को समापन होगा। तीर्थन घाटी में स्थित ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क और यहां के अन्य दर्शनीय स्थलों पर अब देशी-विदेशी सैलानियों को महिला गाइड भी सैर कराएंगी।
कई बार यहां पर घूमने आने वाली महिला पर्यटकों को महिला पर्यटक गाइड की डिमांड रहती है, क्योंकि कुछ महिलाएं घूमने-फिरने के लिए महिला गाइड के साथ ही सहज महसूस करती हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए यह प्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का एक जरिया बन गया है। शिविर में भाग ले रहीं भीमा देवी, बिमला देवी, दिव्या भारती, टेला देवी, जीवना देवी, गंगा देवी, ललिता, शांता देवी, यशोधा और जगीता देवी आदि का कहना है कि यह प्रशिक्षण निश्चित रूप से ही इनके लिए उपयोगी साबित होगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here