Edited By Kuldeep, Updated: 20 Jan, 2025 10:30 PM
पर्यटन नगरी मनाली में महिला मंडल की झांकियों के साथ पांच दिवसीय नैशनल विंटर कार्निवाल का आगाज सोमवार को हुआ।
मनाली (सोनू): पर्यटन नगरी मनाली में महिला मंडल की झांकियों के साथ पांच दिवसीय नैशनल विंटर कार्निवाल का आगाज सोमवार को हुआ। विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने माता हिडिंबा की पूजा-अर्चना कर सर्किट हाऊस में झांकियों को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा और कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी भी मौजूद रहे।
मनाली के सर्किट हाऊस से मालरोड तक महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों सहित कार्निवाल में भाग लेने आई टीमों ने आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं। महिलाओं ने झांकियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, विलुप्त होते अनाज, स्वच्छता व बेटी है अनमोल सहित देश की समृद्ध संस्कृति की छटा बिखेरी। झांकियों को देखने के लिए मनाली में पर्यटकों व स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ी। 276 महिला मंडलों सहित कुल 290 टीमों ने झांकी में भाग लिया।
महिलाओं ने कुल्लू-मनाली की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए घाटी के रहन-सहन, अनाज, खान-पान, मेले, पारंपरिक कपड़ों, आभूषणों, त्यौहारों व परम्परागत कृषि पर झांकियां निकलीं। कुछ महिला मंडलों ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया।
कार्निवाल कमेटी के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने कहा कि 276 महिला मंडलों सहित 290 टीमों ने झांकियों में भाग लिया। विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कार्निवाल का शुभारंभ करने आना था लेकिन मौसम बाधा बन गया। उन्होंने कार्निवाल में महिलाओं की भागीदारी की प्रशंसा की। झांकी परेड प्रतियोगिता का हिस्सा रही जिसमें 276 महिला मंडलों ने प्रस्तुति दी।