Edited By Vijay, Updated: 09 May, 2023 08:22 PM
इस बार इंद्रदेव लोगों को बर्फबारी व बारिश से कोई राहत नहीं दे रहे हैं। मई माह में भी प्रदेश की ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक हो रही हैं। जनजतीय जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ जबकि निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई।
शिमला/रिकांगपिओ/मनाली(संतोष/रिपन/प्रेम): इस बार इंद्रदेव लोगों को बर्फबारी व बारिश से कोई राहत नहीं दे रहे हैं। मई माह में भी प्रदेश की ऊंची चोटियां बर्फ से लकदक हो रही हैं। जनजतीय जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ जबकि निचले क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। पर्यटन स्थल छितकुल, आसरंग, रोपा आदि क्षेत्रों में तो 4 से 6 इंच, रकछम, नेसंग, हांगो, नाको, लिप्पा, चांगों, कल्पा, रिब्बा व ठंगी आदि क्षेत्रों में 1 से 3 इंच तक ताजा हिमपात हुआ है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। जिला प्रशासन ने बारिश व बर्फबारी को देखते हुए स्थानीय लोगों, पर्यटकों व ट्रैकरों से अनावश्यक उंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील करने के साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्रों में उच्च सतर्कता बनाए रखने व किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा या घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 8580819827, 9459457587, 01786-223151, 52, 53, 54, 55 एवं टोल फ्री नंबर-1077 पर सूचित करने की अपील की है।

केलांग व कुकुमसेरी का न्यूनतम तापमान माइनस में
लाहौल घाटी के कई भागों में ताजा बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से तापमान में गिरावट के चलते ठंड का अहसास हो रहा है। केलांग व कुकुमसेरी का न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है जबकि कल्पा में शून्य डिग्री तक दर्ज किया गया। शिमला व आसपास भागों में आज गरज के साथ झमाझम बारिश हुई। उधर, जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी में लगातार जारी बारिश-बर्फबारी से सड़क मार्गों को बहाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साच दर्रे को बहाल करने गई लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन पर सोमवार देर रात को हिमस्खलन हुआ। देर रात हुई बर्फबारी के बाद हिमस्खलन से मशीन बर्फ में दब गई। मंगलवार सुबह के समय सोलंगनाला और अटल टनल रोहतांग के बीच बर्फ जमी रही, जिससे पर्यटकों को अटल टनल की तरफ नहीं भेजा गया। सुबह 11.30 बजे के बाद सभी प्रकार के वाहनों को अटल टनल रोहतांग जाने की अनुमति दी गई।
शिमला सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश
वहीं राजधानी शिमला सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है, ऐसे में किसान-बागवान भी चिंतित हो उठे हैं। मौसम विभाग की मानें तो 10 से 12 मई तक 2 दिन मौसम साफ व शुष्क रहेगा, जिससे लोगों को थोड़ी राहत अवश्य होगी लेकिन साथ ही 12 मई से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे 13 मई को फिर से राज्य में यैलो अलर्ट रहेगा। मंगलवार को राज्य के ऊना में अधिकतम 35.6 जबकि केलांग में न्यूनतम -2.0 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में हंसा में 20, केलांग में 12, गोंदला में 11, कल्पा में 4 सैंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ है जबकि भरमौर में 23, कोठी व जुब्बल में 20, चौपाल व रिकांगपिओ में 19, चुवाड़ी में 18, मनाली व कसौली में 17, वांगतू व टिंडर में 16, कल्पा में 14, सराहन में 13, रोहड़ू में 12, रामपुर, धर्मपुर व बंजार में 11 मिलीमीटर वर्षा हुई है जबकि मंगलवार सुबह से शिमला में 4, भुंतर में 0.9, केलांग में 16.0, कुफरी में 1.0, कुकुमसेरी में 4.0 मिलीलीटर बारिश हुई है।
मनाली-केलांग मार्ग फोर बाई फोर वाहनों के लिए खोला
पर्यटन नगरी मनाली से केलांग के लिए सड़क को फोर बाई फोर वाहनों के लिए खोल दिया गया है। मंगलवार सुबह सभी वाहन पुलिस ने लाहौल के लिए भेजे थे लेकिन ताजा हिमपात के कारण सड़क पर फिसलन होने की वजह से अधिकतर वाहन वापस लौट आए आए तथा फोर बाई फोर गाड़ियां ही आगे निकल पाईं। वापस लौटी गाड़ियों में अधिकतर पर्यटक वाहन शामिल रहे। अटल टनल के साऊथ पोर्टल में मंगलवार को एक इंच ताजा हिमपात हुआ है। उधर, सिस्सू व कोकसर में 2 इंच बर्फ गिरी। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि लाहौल की तरफ फोर बाई फोर गाड़ियां ही भेजी जा रही हैं। सुबह सभी गाड़ियां भेजी थीं लेकिन बाद में बर्फबारी के खतरे को देखते हुए उन्हें वापस लौटाया गया है। रात को रैस्क्यू किए गए सभी पर्यटक व अन्य लोग सुरक्षित हैं। एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा ने बताया कि लाहौल के लिए सभी वाहनों की सुरक्षित आवाजाही मौसम पूरी तरह साफ होने के बाद सुनिश्चित की जाएगी।
16 सड़कें, 50 ट्रांसफार्मर व 2 पेयजल योजनाएं बाधित
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार राज्य में 16 सड़कें, 50 ट्रांसफार्मर व 2 पेयजल योजनाएं बाधित चल रही हैं। इसमें सबसे अधिक परेशानी लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू व चंबा जिला में पेश आ रही है। लाहौल-स्पीति में 8 सड़कें व 28 ट्रांसफार्मर, कुल्लू में 4 सड़कें व 3 ट्रांसफार्मर, किन्नौर में 13 ट्रांसफार्मर व चंबा में 2 सड़कें व 6 ट्रांसफार्मर बंद पड़े है।
क्या बोले मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरिंद्र पाल ने कहा कि 10 से 12 मई तक सभी भागों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 12 मई से सक्रिय होगा, जिससे 13 मई को मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में बारिश-बर्फबारी के साथ अंधड़ चलने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here