Edited By Kuldeep, Updated: 04 May, 2025 09:35 PM
राज्य में लगातार हो रही बारिश अब जानलेवा भी साबित होने लगी है। जिला चम्बा के चैली गांव में बादल फटने से 65 वर्षीय बुजुर्ग सहित करीब 150 भेड़-बकरियों की मौत हो गई है, जबकि राजधानी शिमला सहित ऊपरी शिमला व कई अन्य हिस्सों में भारी बारिश के साथ...
शिमला (संतोष): राज्य में लगातार हो रही बारिश अब जानलेवा भी साबित होने लगी है। जिला चम्बा के चैली गांव में बादल फटने से 65 वर्षीय बुजुर्ग सहित करीब 150 भेड़-बकरियों की मौत हो गई है, जबकि राजधानी शिमला सहित ऊपरी शिमला व कई अन्य हिस्सों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। जिला चम्बा के चैली गांव के समीप डोंडरा नाला में बादल फटने से 65 वर्षीय अमर सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शोक जताया है। इस घटना में प्रभावित परिवार को 25,000 रुपए की अंतरिम राहत राशि प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शोक की इस घड़ी में प्रदेश सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
रविवार को शिमला में 18, धर्मशाला में 1, सोलन में 6, डलहौजी में 11, जुब्बड़हट्टी में 9, कुफरी में 14, नारकंडा में 0.5, भरमौर में 1, सेओबाग में 0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि शनिवार की रात्रि में नेरी में 44.5, जोत में 37, सलापड़ में 33.8, नगरोटा सूरियां में 24.8, नारकंडा में 24.5, भरमौर में 22, सुजानपुर टिहरा में 21.6, मंडी में 20.4, रोहड़ू में 20, गोहर में 19, हमीरपुर में 18.5, बिजाही में 18.2, शिलारू व चम्बा में 18-18, देहरा गोपीपुर व मनाली में 14-14, कोठी में 13.4, जोगिंद्रनगर, बैजनाथ व ओलिंडा में 13-13, कोटखाई व करसोग में 12.3-12.3, गुलेर में 12.2, कांगड़ा में 11.7, धर्मशाला में 11 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि शिमला जिला के कोटगढ़, कुफरी व ठियोग में ओलावृष्टि, कांगड़ा, सुंदरनगर, जोत, पालमपुर, बैजनाथ व जुब्बड़हट्टी में मेघ गरजन, वहीं बिलासपुर में 41, रिकांगपिओ में 50 व नेरी में 48 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली हैं।
10 तक खराब रहेगा मौसम, आज यैलो तो कल और परसों रहेगा ऑरैंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 5 से 10 मई तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का ऑरैंज व यैलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का यैलो अलर्ट रहेगा, जबकि मंगलवार व बुधवार को ऑरैंज व गुरुवार को यैलो अलर्ट रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार 5 और 10 मई को राज्य के कुछ हिस्सों, 6 और 7 मई को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा, 8 व 9 मई को मध्य, निचले मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों व ऊंचे पर्वतीय इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे अधिक 44.5 मिलीमीटर बारिश नेरी में दर्ज की गई। वहीं नारकंडा, भरमौर, जोत और सलापड़ सहित कई स्थानों पर अच्छी खासी वर्षा हुई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सैल्सियस तक गिरावट की संभावना जताई है।