Edited By Jyoti M, Updated: 30 Apr, 2025 06:55 PM

अभी गर्मी के मौसम की शुरुआत ही हुई है और अभी से प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डल्हौजी में पानी की कमी महसूस होने लग पड़ी है इसका एक मुख्य कारण यह भी माना जा रहा है कि इस बार जिला चंबा के पर्वतीय क्षेत्रों सहित डलहौजी और इसके आसपास की पहाड़ियों पर भी बहुत कम...
डलहौजी (शमशेर)। अभी गर्मी के मौसम की शुरुआत ही हुई है और अभी से प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी पानी की कमी महसूस होने लग पड़ी है इसका एक मुख्य कारण यह भी माना जा रहा है कि इस बार जिला चंबा के पर्वतीय क्षेत्रों सहित डलहौजी और इसके आसपास की पहाड़ियों पर भी बहुत कम बर्फबारी हुई जिस कारण पानी के स्रोत अभी से हांफने लग पड़े हैं। डलहौजी पानी की समस्या से इस कदर जूझ रहा है, कि इस समस्या का असर पर्यटन व्यवसाय के साथ साथ स्थानीय रिहायशी लोगो को भी भुगतना पड़ रहा है, लोगों को अभी से यह डर सताना शुरू हो गया है कि आगे जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा तो यह समस्या और अधिक गहराती जाएगी जिससे लोगों को पेयजल किस तरह उपलब्ध हो पाएगा यह बहुत ही बड़ी और गंभीर समस्या है।
पानी का समाधान अगर अभी तुरंत नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में यहां पानी को लेकर हाहाकार मचाना लाजमी है इस बारे में लोग स्थानीय लोगों और विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने एसडीएम डल्हौजी के कार्यालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए जल शक्ति विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की और एसडीएम के माध्यम से उपमुख्यमंत्री एवं जल शक्ति मंत्री मुकेश अग्निहोत्री को एक ज्ञापन भी भेजा।
इस ज्ञापन से जल्द से जल्द डलहौजी वासियों को इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई है साथ ही लोगों का मानना है कि इस समस्या के लिए जल शक्ति विभाग की कार्य प्रणाली भी जिम्मेदार है क्योंकि डलहौजी के लिए जो चौहड़ा डैम से उठाऊ पेयजल योजना का कार्य किया जा रहा है वह भी बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। अगर बात करें पिछले वर्ष की तो भी पानी की समस्या से परेशान लोग दुकानों से बिसलेरी वाटर की बोतले खरीदने को मजबूर हो गये थे और यही हाल इस वर्ष भी होने वाला है ।
काबिलेगौर है कि चौहड़ा उठाऊ पेयजल योजना का कार्य पिछले लंबे समय से चल रहा है जिस बारे में स्वयं उपमुख्यमंत्री और जल शक्ति विभाग के उच्च अधिकारी भी कई बार समय सीमा दे चुके हैं लेकिन बावजूद उसके अभी तक यह परियोजना पूरी नहीं हो पा रही जब यह परियोजना पूरी हो जाएगी तो फिर डलहौजी नगर में पानी की समस्या पूरी तरह से खत्म हो सकती है।
इस बारे में एसडीओ जल शक्ति विभाग विवेक दुग्गल ने बताया कि डलहौजी में विशेष कर सदर बाजार क्षेत्र में पानी की कमी की शिकायतें मिल रही हैं जिस पर विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने का कार्य शुरू कर दिया है इस बारे में उन्होंने आज सदर बाजार क्षेत्र का दौरा भी किया और घर-घर जाकर लोगों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में भी जाना और शीघ्र इसके हल का आश्वासन भी दिया।