Edited By Jyoti M, Updated: 13 May, 2025 04:49 PM

धर्मशाला के कोतवाली बाजार के पास सोमवार को दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। यह घटना एक मॉल के नजदीक हुई, जहां पुरानी दुश्मनी के चलते दो पक्षों के युवक आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों गुटों के बीच लाठी-डंडे और मुक्कों की जमकर बरसात हुई, जिसमें एक युवक...
हिमाचल डेस्क। धर्मशाला के कोतवाली बाजार के पास सोमवार को दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। यह घटना एक मॉल के नजदीक हुई, जहां पुरानी दुश्मनी के चलते दो पक्षों के युवक आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों गुटों के बीच लाठी-डंडे और मुक्कों की जमकर बरसात हुई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब प्रिंस, विशाल और उनके तीन अन्य साथियों ने अपूर्व, जो कि पुलिस लाइन धर्मशाला का निवासी है, और उसके साथियों अर्चित और काव्या के साथ कहा-सुनी शुरू कर दी। देखते ही देखते बहसबाजी हाथापाई में बदल गई और दोनों पक्षों के युवक एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करने लगे। इस मारपीट में अर्चित को सिर और बाजू में गंभीर चोटें आई हैं।
घटना की सूचना तुरंत धर्मशाला पुलिस थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अर्चित को प्राथमिक उपचार के लिए धर्मशाला के अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस सार्वजनिक स्थान पर हुई हिंसक झड़प से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल फैल गया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपी युवकों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
धर्मशाला पुलिस स्टेशन के एसएचओ नारायण सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने युवाओं के दो गुटों के बीच लड़ाई और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पुरानी रंजिश की जड़ क्या थी और पहले भी इन गुटों के बीच कोई विवाद हुआ था या नहीं।