Edited By Vijay, Updated: 12 Apr, 2023 11:43 PM
![villagers surround police station in college student suicide case](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_4image_23_42_135984116villagerinmandi-ll.jpg)
बासा काॅलेज छात्रा आत्महत्या मामले में बुधवार को ग्रामीणों ने गोहर थाने का घेराव किया। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बजाय उसे बचाने का प्रयास कर रही है, वहीं दोहरा मापदंड अपना रही।
आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई न करने पर दी ये चेतावनी
गोहर (ख्यालीराम): बासा काॅलेज छात्रा आत्महत्या मामले में बुधवार को ग्रामीणों ने गोहर थाने का घेराव किया। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बजाय उसे बचाने का प्रयास कर रही है, वहीं दोहरा मापदंड अपना रही। पुलिस मामले में चल रही जांच को लेकर ग्रामीणों को समझाने में लगी रही लेकिन ग्रामीणों और विश्वकर्मा संस्था के कुछ पदाधिकारियों ने पुलिस को दो टूक कहा कि 17 अप्रैल के बाद भी पुलिस का यही रवैया रहा तो बड़ा आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेंगे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/23_42_298322889police-station.jpg)
मृतक छात्रा के पिता पूर्ण चंद ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को जानबूझ कर उलझा रही है जिससे आरोपी को एंटीसिपेटरी बेल करवाने का मौका दिया गया। अगर पुलिस सौंपे गए सबूतों के आधार पर जांच की होती तो आरोपी बेखौफ न घूम रहा होता। उधर, थाना प्रभारी निर्मल सिंह राणा ने बताया कि मामले में चल रही जांच से ग्रामीणों को अवगत करवाया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here