Himachal: शिमला पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राजभवन में हुआ पारंपरिक स्वागत

Edited By Vijay, Updated: 06 Jun, 2025 07:01 PM

vice president jagdeep dhankhar reached shimla

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हिमाचल प्रदेश के अपने 2 दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचे। शिमला के अन्नाडेल हैलीपैड पहुंचने पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह...

शिमला (कुलदीप): उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हिमाचल प्रदेश के अपने 2 दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचे। शिमला के अन्नाडेल हैलीपैड पहुंचने पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने उनका स्वागत किया। जीओसी-इन-सी (आरट्रैक) लैफ्टिनैंट जनरल देवेंद्र शर्मा, महापौर सुरेंद्र चौहान, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक शिमला सहित राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। उपराष्ट्रपति शुक्रवार को राजभवन के अतिथि बनकर ठहरे। राजभवन पहुंचने पर राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा ने उनका स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
PunjabKesari

राज्यपाल ने भेंट की हिमाचली टोपी और शॉल
प्रदेशवासियों की ओर से राज्यपाल ने उपराष्ट्रपति को पारंपरिक हिमाचली टोपी, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी राजभवन पहुंचकर प्रदेश सरकार की ओर से उपराष्ट्रपति को सम्मानित किया। उपराष्ट्रपति सुबह 11.30 बजे अन्नाडेल हैलीपैड उतरे और उसके उपरांत 10 मिनट बाद राजभवन के लिए रवाना हो गए। उनका काफिला अन्नाडेल से मॉल रोड होते हुए दोपहर 12 बजे राजभवन पहुंचा। इस अवधि के दौरान अन्नाडेल से राजभवन के बीच करीब ट्रैफिक को रोका गया। ट्रैफिक को रोके जाने के कारण लोगों को वैकल्पिक मार्गों से होकर गुजरना पड़ा।

उपराष्ट्रपति ने स्वीकारा लोगों का अभिवादन
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जब अपने काफिले से अन्नाडेल से राजभवन की ओर गुजर रहे थे तो उन्होंने इस दौरान लोगों के अभिवादन भी स्वीकारा। विशेष तौर पर एजी चौक से मालरोड पर जहां लोग पंक्तिबद्ध होकर खड़े थे, वहां पर उपराष्ट्रपति अपने वाहन से हाथों को हिलाते देखे गए।
PunjabKesari

रात्रि भोज में परोसा जाएगा गुच्छी, सिड्डू, सेपूवड़ी व राजमाह का मदरा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को राजभवन की ओर से दिए गए रात्रि भोज में हिमाचली व्यंजनों को विशेष तौर पर परोसा जाएगा। इसमें गुच्छी, मटर, घी के साथ सिड्डू, सेपूवड़ी और राजमाह मदरा को विशेष तौर पर शामिल किए गए हैं। उनके लिए हिमाचली पुलाव को भी विशेष तौर पर तैयार किया गया है। इसी तरह वैज सूप, भिंडी कुरकुरी, वैज सूप, किवी पन्ना कोटा, जलेबी रबड़ी और आईसक्रीम (हॉट चॉकलेट सॉस) भी परोसा जाएगा।

नौणी विश्वविद्यालय में विद्यार्थी व शोधार्थियों से करेंगे संवाद
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार सुबह 9 बजे अन्नाडेल हैलीपैड से डाॅ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी (सोलन) के लिए रवाना होंगे। नौणी विश्वविद्यालय में उपराष्ट्रपति विद्यार्थी एवं शोधार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों से भी संवाद करेंगे, जिसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस दौरान उनका सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर के आवास पर जाने का कार्यक्रम भी है। नौणी विश्वविद्यालय का बाद दोपहर 1 बजे के बाद उपराष्ट्रपति चंडीगढ़ रवाना होंगे। वहां से उनका बेंगलुरू के लिए जाने का कार्यक्रम है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!