Edited By Jyoti M, Updated: 10 Dec, 2024 05:42 PM
लखनऊ में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जब हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की फ्लीट में शामिल गाड़ियां आपस में टकरा गईं। यह हादसा शहीद पथ स्थित लुलु मॉल के पास हुआ, जिससे कुछ पुलिसकर्मियों समेत स्टाफ के सदस्य घायल हो गए।
हिमाचल डेस्क। लखनऊ में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जब हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की फ्लीट में शामिल गाड़ियां आपस में टकरा गईं। यह हादसा शहीद पथ स्थित लुलु मॉल के पास हुआ, जिससे कुछ पुलिसकर्मियों समेत स्टाफ के सदस्य घायल हो गए।
राज्यपाल मंगलवार सुबह 8:10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से शहीद पथ की ओर रवाना हुए थे। उनके कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान यह हादसा हुआ। हादसा तब हुआ जब फ्लीट के सामने अचानक एक वाहन ने ब्रेक लगा दिया, जिससे गाड़ियों में टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में राज्यपाल सुरक्षित हैं, लेकिन कुछ स्टाफ और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। माना जा रहा है कि जिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हादसे के कारण शहीद पथ पर भारी जाम लग गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हादसे के दौरान फ्लीट में शामिल एसीपी गाजीपुर भी घायल हुए हैं। उन्हें दूसरी गाड़ी से भेजा गया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है, ताकि घटना के कारणों का पता चल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here