Edited By Vijay, Updated: 29 Jul, 2025 04:01 PM

शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के अतंर्गत पुलिस थाना रामपुर के तहत कमलाऊ क्षेत्र में बीती रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। एक बाेलेराे कैंपर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से गहरी खाई में गिर गया।
रामपुर बुशहर (नोगल): शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के अतंर्गत पुलिस थाना रामपुर के तहत कमलाऊ क्षेत्र में बीती रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। एक बाेलेराे कैंपर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा अब भी लापता है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान देव कुमार उर्फ अंकु चौहान पुत्र मोहन लाल निवासी कमलाऊ, तहसील रामपुर बुशहर व जिला शिमला के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना भडावली पंचायत के पूर्व प्रधान कृष्ण गोपाल भारद्वाज ने पुलिस काे दी। सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में लापता दूसरे व्यक्ति का नाम हरदयाल गांव मसारना का निवासी बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार बाेलेराे कैंपर वाहन लापूघाटी में सेब बेचने के बाद वापस लाैट रहा था। इस दौरान रास्ते में ये हादसा घटित हाे गया। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में मारे गए देव कुमार के शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनाें काे साैंप दिया है तथा मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।