Edited By Jyoti M, Updated: 13 Jan, 2025 11:17 AM
हिमाचल प्रदेश की मूल निवासी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने हाल ही में लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड हिल्स में फैली भीषण आग को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है।
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश की मूल निवासी और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने हाल ही में लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड हिल्स में फैली भीषण आग को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। प्रीति वर्तमान में अमेरिका में रह रही हैं और उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है।
प्रीति ने लिखा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन देखूंगी जब लॉस एंजिल्स में हमारे आस-पास के इलाकों में आग लग जाएगी। दोस्तों और परिवारों के घरों को खाली कर दिया जाएगा या हाई अलर्ट पर रखा जाएगा। धुएं से भरा आसमान और बर्फ की तरह गिरती राख देखकर डर और अनिश्चितता का माहौल बन गया है।"
अभिनेत्री ने आगे लिखा कि उनके साथ छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी हैं, जिसके कारण शांत रहना और भी कठिन हो जाता है। उन्होंने कहा, "हमारे आसपास हो रही तबाही को देखकर मेरा दिल दुखता है, लेकिन मैं भगवान की आभारी हूं कि हम अभी सुरक्षित हैं।"
प्रीति ने अपनी संवेदनाएं उन परिवारों के प्रति व्यक्त की हैं, जिन्होंने इस आग में अपना सब कुछ खो दिया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में उम्मीद जताई कि जल्द ही हवा शांत होगी और आग पर काबू पा लिया जाएगा। प्रीति के मामा यशवंत छाजटा ने भी बताया कि परिवार उनके कुशलक्षेम की जानकारी ले रहा है।