Edited By Vijay, Updated: 09 Dec, 2023 10:29 PM

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सभी लोग टीवी तो देखते ही हैं और आजकल टीवी पर कांग्रेस के सांसद के घर की अलमारियों में से 500-500 रुपए के नोटों के बंडल निकल रहे।
हमीरपुर (राजीव): केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सभी लोग टीवी तो देखते ही हैं और आजकल टीवी पर कांग्रेस के सांसद के घर की अलमारियों में से 500-500 रुपए के नोटों के बंडल निकल रहे। उन्होंने कहा कि अब तक करीब साढ़े 300 करोड़ से ज्यादा की नकदी मिल चुकी है और नोट गिनने वाली मशीनें भी अब नोट गिनते-गिनते थक गई हैं, लेकिन नोट मिलना अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि ये है कांग्रेस का भ्रष्टाचार और कांग्रेस का असली चेहरा।
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर के बल्ह पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हिमाचल सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र से मोदी सरकार राज्य को कई योजनाएं भेज रही है लेकिन राज्य सरकार उन्हें लोगों तक नहीं पहुंचा रही है। केंद्र सरकार हर पंचायत और गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए पैसा भेज रही है लेकिन राज्य सरकार के स्वास्थ्य शिविर नहीं लग रहा है लेकिन हां सांसद स्वास्थ्य मोबाइल सेवा के शिविर जरूर गांवों में लग रहे हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगले 2 वर्षों में मोदी सरकार 2 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएगी। उन्होंने कहा कि 1500 स्वयं सहायता समूहों की बहनों को ड्रोन उड़ाना सिखाया जाएगा और नमो ड्रोन दीदी योजना से प्रत्येक नमो दीदी को हर महीने 15 हजार रुपए दिए जाएंगे, इसके साथ ही एक पायलट बहन को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो ड्रोन 10 लाख का होगा, उस ड्रोन पर 8 लाख रुपए की सबसिडी नमो दीदी को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में 75 लाख महिलाओं को गैस सिलैंडर और चूल्हे दिए जाएंगे।
इससे पहले हमीरपुर पहुंचने पर अनुराग ठाकुर का कार्यकर्त्ताओं ने स्वागत किया। बाईपास और भोटा चौक पर अनुराग ठाकुर ने हार लेकर खड़े बच्चों को देखकर अपनी गाड़ी रोकी और उनके साथ फोटो खिंचवाए। इस दौरान प्रदेश भाजपा के सचिव नरेंद्र अत्री, जिला अध्यक्ष देसराज शर्मा, राजेश शर्मा, अजय रिंटू सहित विकास शर्मा व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here