Una: पिता और पुत्र की दम घुटने से मौत, अंगीठी और हीटर जलाकर सोए थे

Edited By Jyoti M, Updated: 30 Dec, 2024 11:21 AM

una father and son died of suffocation

थाना ऊना के अंतर्गत स्थित गांव जलग्रां में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना में पिता और पुत्र की दम घुटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दोनों रात को कमरे में अंगीठी और हीटर जलाकर सो रहे थे, जिससे गैस के कारण दम घुटने की घटना घटी।

हिमाचल डेस्क। थाना ऊना के अंतर्गत स्थित गांव जलग्रां में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना में पिता और पुत्र की दम घुटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दोनों रात को कमरे में अंगीठी और हीटर जलाकर सो रहे थे, जिससे गैस के कारण दम घुटने की घटना घटी।

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात को शाहिद (48) और उनका बेटा सादिक (18) एक ही कमरे में अंगीठी और हीटर जलाकर सोए थे। सुबह जब शाहिद का बड़ा बेटा शरीफ चाय लेकर अपने पिता और छोटे भाई के पास पहुंचा, तो उसने दोनों को बिस्तर पर बेसुध पड़ा पाया। शरीफ ने तत्काल पुलिस और आसपास के लोगों को सूचित किया।

पुलिस और चिकित्सक मौके पर पहुंचे, जहां जांच के बाद यह पुष्टि हुई कि दोनों की मौत दम घुटने से हुई है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह माना जा रहा है कि मौत का कारण दम घुटना था। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

मृतकों की पहचान मोहम्मद आजम नगर शाही ग्रामीण जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। शाहिद करीब 20 साल से अपने दो बेटों के साथ अमर सिंह वार्ड-3, कुम्हारा दा मुहल्ला गांव जलग्रां तहसील ऊना में सब्जी बेचने का कारोबार करते थे। घटना के समय, शाहिद का बड़ा बेटा शरीफ अन्य कमरे में सो रहा था क्योंकि उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। शरीफ ने बताया कि उसे इस बात का कोई अनुमान नहीं था कि उसके पिता और भाई अंगीठी और हीटर जलाकर सो रहे हैं, वरना वह खुद इसे बाहर निकाल देता।

घटना के बाद गांव के लोग और पंचायत के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। इस घटना ने ग्रामीणों को शोकसंतप्त कर दिया है और इस हादसे को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!