Kangra: टांडा में अल्ट्रासाउंड की मिल रही अढ़ाई से 3 माह की लंबी तारीख, लोग हुए परेशान

Edited By Jyoti M, Updated: 10 Dec, 2024 02:35 PM

ultrasound dates are being given between 2 5 to 3 months

प्रदेश के दूसरे बड़े अस्पताल डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में अल्ट्रासाऊंड के लिए 2 से 3 महीने की तिथि मिल रही है। ऐसे में कई मरीज जिन्हें स्टोन या अपेंडिस की शिकायत होती है, वह दर्द से परेशान रहते हैं। जो लोग बाहर टैस्ट...

धर्मशाला, (तिलक) : प्रदेश के दूसरे बड़े अस्पताल डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में अल्ट्रासाऊंड के लिए 2 से 3 महीने की तिथि मिल रही है। ऐसे में कई मरीज जिन्हें स्टोन या अपेंडिस की शिकायत होती है, वह दर्द से परेशान रहते हैं। जो लोग बाहर टैस्ट करवाने में सक्षम हैं वे तो करवा लेते हैं, लेकिन गरीब लोगों को मिली हुई तिथि का इंतजार करना पड़ता है।

बता दें कि टांडा अस्पताल में चम्बा, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर व कांगड़ा सहित दूरदराज के क्षेत्रों के लोग इलाज करवाने आते हैं, लेकिन अस्पताल में उन्हें निराशा के अलावा कुछ नहीं मिलता है। हमीरपुर से सुरजीत कुमार (58) ने बताया कि अढ़ाई माह में पहले अल्ट्रासाऊंड तिथि दी गई थी। सोमवार को पेट का अल्ट्रासाऊंड करवाना था, क्योंकि यहां अल्ट्रासाऊंड के लिए तिथियां लंबी दी जाने के बावजूद अल्ट्रासाऊंड करवाने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है।

तियारा की किरण बाला ने बताया कि वह 2 माह पहले पेट की समस्या को लेकर टांडा में आई थी तो डाक्टरों ने चैकअप के बाद अल्ट्रासाऊंड के लिए कहा था। अल्ट्रासाऊंड के लिए 2 माह बाद की तिथि डाली गई थी। आज अल्ट्रासाऊंड करवाने आई हूं और अभी पता नहीं कब नंबर पड़ता है। परागपुर के प्रतीम (52) ने बताया कि पीलिया के कारण वह कुछ माह पहले टांडा अस्पताल में दाखिल था। टांडा अस्पताल में जांच के दौरान डाक्टरों ने अल्ट्रासाऊंड लिख दिया और अल्ट्रासाऊंड करवाने की तिथि अढ़ाई माह बाद दी गई। अल्ट्रासाऊंड करवाने के लिए आए हैं। इसी तरह बैजनाथ के ऊवैन (34) व देहरा की कांता देवी भी 2 माह पहले मिली अल्ट्रासाऊंड की डेट पर अस्पताल पहुंची थीं। 

डा. मिलाप शर्मा, प्राचार्य, टांडा मैडीकल कॉलेज ने कहा कि  जिन मरीजों को एमरजैंसी होती है, उनके अल्ट्रासाऊंड समय पर कर दिए जाते हैं। मौजूदा समय में अस्पताल में अल्ट्रासाऊंड की मशीन कम हैं। इसके लिए सरकार ने कहा है कि अस्पताल में एक अल्ट्रासाऊंड मशीन में सी.टी. स्कैन मशीन मुहैया करवाई जाएगी, ताकि मरीजों को लंबा इंतजार न करना पड़े।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!