Bilaspur: ग्वलथाई ट्रक ऑप्रेटर यूनियन के दो पक्षों में मारपीट,एक दूसरे पर बरसाए पत्थर

Edited By Vijay, Updated: 25 Feb, 2025 03:55 PM

two sides of gwalthai truck operator union clashed threw stones at each other

पंजाब राज्य से सटी सीमा पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र ग्वलथाई में ट्रक ऑप्रेटर यूनियन में चल रहे विवाद को लेकर दो पक्षों में शुरू हुई बहसबाजी लड़ाई में तबदील हो गई। दोनाें पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध थाना कोट कहलूर में शिकायत दर्ज करवाई है।

बिलासपुर (बंशीधर) : पंजाब राज्य से सटी सीमा पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र ग्वलथाई में ट्रक ऑप्रेटर यूनियन में चल रहे विवाद को लेकर दो पक्षों में शुरू हुई बहसबाजी लड़ाई में तबदील हो गई। दोनाें पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध थाना कोट कहलूर में शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार गत देर रात करीब साढ़े 11 बजे यह लड़ाई-झगड़ा शुरू हुआ तथा दाेनों ओर से पत्थर भी बरसाए गए। बताया जा रहा है कि यदि समय रहते ग्वलथाई पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो एक बहुत बड़ा खूनी संघर्ष हो सकता था। बताया जा रहा है कि ट्रक ऑप्रेटर यूनियन ग्वलथाई के प्रधान को बदलने की कवायद चल रही है।

प्रधान का बेटा यूनियन का रजिस्टर लेकर गत रात को जा रहा था, जिस पर दूसरे पक्ष ने प्रधान के बेटे को रोका और बहसबाजी शुरू हो गई जो बाद में लड़ाई में तबदील हो गई। वहीं, इस मामले के बाद एक संंगठन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसे सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास भी किया है व एक पक्ष की ओर से रात को शिकायत दर्ज करवा दी गई थी जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से मंगलवार सुबह शिकायत दर्ज करवाई गई है। एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!