बरमाणा सीमैंट फैक्टरी में तालाबंदी : 8वें दिन भी जारी रहा ट्रक ऑप्रेटरों का धरना-प्रदर्शन

Edited By Vijay, Updated: 22 Dec, 2022 11:56 PM

truck operators strike

बरमाणा में एसीसी सीमैंंट कारखाना प्रबंधन एवं ट्रक ऑप्रेटरों के बीच माल भाड़े को लेकर चला गतिरोध आठ दिन बाद भी नहीं सुलझ पाया। जिसके चलते ट्रक ऑप्रेटरों ने वीरवार को बीडीटीएस व एक्स सर्विस यूनियन ने मिलकर बीडीटीएस के प्रधान राकेश ठाकुर की अगुवाई में...

बिलासपुर (अंजलि): बरमाणा में एसीसी सीमैंंट कारखाना प्रबंधन एवं ट्रक ऑप्रेटरों के बीच माल भाड़े को लेकर चला गतिरोध आठ दिन बाद भी नहीं सुलझ पाया। जिसके चलते ट्रक ऑप्रेटरों ने वीरवार को बीडीटीएस व एक्स सर्विस यूनियन ने मिलकर बीडीटीएस के प्रधान राकेश ठाकुर की अगुवाई में बीडीटीएस कार्यालय से पैदल मार्च कर एसीसी गेट तक रोष रैली निकाली तथा जमकर नारेबाजी की। उन्होंने दुर्गा मंदिर के समीप करीब दो घंटे धरना दिया। 

इस मौके पर सीपीआई के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य परवेश चंदेल, बीडीटीएस के प्रधान राकेश ठाकुर, पूर्व प्रधान लेखराम वर्मा व रमेश ठाकुर, पूर्व महासचिव राजपाल ठाकुर, अमर सिंह चौधरी, सुरेश चौधरी व एक्स सॢवसमैन यूनियन के प्रधान जगरनाथ सहित अन्य पदाधिकारियों ने अदानी गु्रप पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब अदानी समूह अपने फायदे के लिए ट्रक ऑप्रेटरों को उकसाने का प्रयास कर रहा है लेकिन वह इस मुद्दे पर एकजुट हैं की वह अब किसी के बहकावे में नहीं आएंगे।

उन्होंंने गत रात्रि स्वारघाट पहुंचे सीमैंट ट्रकों के मुद्दे पर अदानी समूह को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अदानी प्रबंधन ने अपनी इन हरकतों को बंद नहीं किया तो फिर से बिलासपुर जिला से सीमैंट से लदे ट्रकों को भेजने का प्रयास किया और अगर इस दौरान कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदारी बीडीटीएस प्रबंधन की नहीं होगी। इसका पूरा उत्तरदायित्व जिला प्रशासन व सरकार तथा अदानी समूह का होगा, क्योंकि अब स्वारघाट में इन ट्रकों को रोकने के लिए ट्रक ऑप्रेटरों की तैनाती कर दी गई है। अगर फिर भी यदि दोबारा ऐसी हरकत करने की कोशिश की तो ट्रक ऑप्रेटर आंदोलन को उग्र करने से चूकेंगे नहीं। वहीं जिला पुलिस प्रशासन ने बरमाणा में सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता प्रबंध किए हैं। यहां पर 215 पुलिस के जवान तैनात किए हैं। इसके अतिरिक्त सिविल ड्रैस में भी पुलिस के जवान ट्रक ऑप्रेटरों की गतिविधियों पर नजरें लगाए हुए हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 24 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!