Edited By Kuldeep, Updated: 18 Dec, 2024 03:55 PM

गांव बाड़ी के समीप हाईवे पर एक ट्रैक्टर और कार में टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।
भराड़ी (राकेश): गांव बाड़ी के समीप हाईवे पर एक ट्रैक्टर और कार में टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार नैशनल हाईवे 103 शिमला-मटौर पर बुधवार दोपहर के समय जब एक ट्रैक्टर डंगार की तरफ से आ रहा था तो अचानक उसके सामने बेसहारा पशु आ गया और उसे बचाते समय ट्रैक्टर अन्यंत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकरा गया उसके बाद ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक को चोटें लगी है, जिसे स्थानीय लोगो की मदद से घुमारवीं अस्पताल ले जाया गया है। हादसे में दोनों वाहनों का काफी नुकसान हुआ है।