Himachal: प्रयागराज महाकुंभ के चलते शिमला में पर्यटन कारोबार मंदा, पर्यटकों की संख्या में भी आई कमी

Edited By Jyoti M, Updated: 20 Jan, 2025 03:50 PM

tourism business in shimla slows down due to prayagraj maha kumbh

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के चलते शिमला में पर्यटन कारोबार मंदा पड़ गया है। नववर्ष के पहले दो सप्ताहांत में जहां शिमला पर्यटकों से भरा हुआ था, अब पर्यटकों की संख्या में कमी आ गई है। पर्यटन कारोबारियों के अनुसार, महाकुंभ के कारण लोग कम संख्या में शिमला...

हिमाचल डेस्क। प्रयागराज महाकुंभ 2025 के चलते शिमला में पर्यटन कारोबार मंदा पड़ गया है। नववर्ष के पहले दो सप्ताहांत में जहां शिमला पर्यटकों से भरा हुआ था, अब पर्यटकों की संख्या में कमी आ गई है। पर्यटन कारोबारियों के अनुसार, महाकुंभ के कारण लोग कम संख्या में शिमला पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही मौसम भी पर्यटकों को निराश कर रहा है।

शिमला में बर्फबारी का अभाव

मौसम विभाग के अनुमान के बावजूद शिमला में अधिक हिमपात नहीं हुआ है। बीते दिनों ऊपरी शिमला के कुछ क्षेत्रों जैसे कुफरी, नारकंडा और चौपाल में हल्की बर्फबारी देखने को मिली थी, लेकिन शिमला में बर्फबारी का इंतजार अभी भी जारी है। इस कारण पर्यटक शिमला की बजाय आसपास के बर्फीले इलाकों में जाना पसंद कर रहे हैं।

पर्यटकों की कम भीड़

रविवार को शिमला में हल्की धूप देखने को मिली, जिसके कारण स्थानीय लोग और पर्यटक रिज मैदान और मॉल रोड पर सैर करते हुए नजर आए। हालांकि, इस सप्ताहांत पर पर्यटकों की आमद काफी कम रही, और प्रमुख पर्यटक स्थलों पर भीड़ कम देखने को मिली। ट्रैवल कारोबारी का मानना है कि महाकुंभ के कारण पर्यटकों की संख्या में कमी आई है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!