Himachal Budget 2025: आज CM सुक्खू अपने कार्यकाल का तीसरा बजट करेंगे पेश, बनाई जाएंगी अहम योजनाएं

Edited By Jyoti M, Updated: 17 Mar, 2025 10:23 AM

today cm sukhu will present the third budget of his tenure

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेंगे। बजट पेश करते हुए सीएम सुक्खू वित्त मंत्री के रूप में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत करेंगे। इस बजट का भाषण सुबह 11 बजे से शुरू होगा और यह लगभग तीन घंटे तक चलेगा।

हिमाचल डेस्क। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेंगे। बजट पेश करते हुए सीएम सुक्खू वित्त मंत्री के रूप में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत करेंगे। इस बजट का भाषण सुबह 11 बजे से शुरू होगा और यह लगभग 3 घंटे तक चलेगा।

खास बात यह है कि यह बजट पंचायती राज संस्थाओं के चुनावी वर्ष में पेश किया जाएगा, जिससे यह बजट पंचायतों और ग्रामीण विकास पर विशेष रूप से केंद्रित होगा। मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस बजट में मुख्य रूप से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी।

इस बजट में कई अहम योजनाएं पेश की जा सकती हैं, जिनमें कृषि, बागवानी, पशुपालन, पंचायती राज संस्थाओं का सुदृढ़ीकरण, ग्रामीण क्षेत्रों के गरीबों और पिछड़े वर्गों के लिए विभिन्न योजनाएं, महिला सशक्तिकरण और अन्य कई क्षेत्र शामिल हो सकते हैं। सीएम सुक्खू का लक्ष्य है कि राज्य के ग्रामीण इलाकों को मजबूत किया जाए, जिससे वहां की अर्थव्यवस्था में सुधार हो सके और विकास की गति तेज हो।

राज्य की आर्थिक स्थिति पिछले कुछ वर्षों में कमजोर हुई है, और अगले वित्तीय वर्ष में केंद्र से मिलने वाला राजस्व घाटा अनुदान (आरडीजी) घटकर 3,257 करोड़ रुपए रह जाएगा, जबकि यह 2020-21 में 11,431 करोड़ रुपए था। ऐसे में सरकार के लिए 8,174 करोड़ रुपए का राजस्व घाटा एक बड़ी चुनौती है।

बजट में कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ते (डीए) की 4 फीसदी बढ़ौतरी की घोषणा भी की जा सकती है। इसके अलावा सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास करेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!