Bilaspur: खुले में कूड़ा फैंकन पड़ा महंगा, नगर परिषद ने किए चालान

Edited By Kuldeep, Updated: 10 Feb, 2025 05:49 PM

throwing garbage in the open proved costly

बिलासपुर शहर को साफ-सुथरा रखने और खुले में कूड़ा फैंकन वालों के विरुद्ध नगर परिषद ने दंडात्मक कार्रवाई करना शुरू कर दी है।

बिलासपुर (बंशीधर) : बिलासपुर शहर को साफ-सुथरा रखने और खुले में कूड़ा फैंकन वालों के विरुद्ध नगर परिषद ने दंडात्मक कार्रवाई करना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद ने खुले में कूड़ा फैंकने पर 3 चालान किए हैं तथा प्रत्येक चालान का 500 रुपए वसूल किया है। नगर परिषद ने संबंधित लोगों को हिदायत जारी की है कि यदि इसके बाद उन्होंने कूड़ा खुले में फैंका तो उनसे 2 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया जाएगा और नियमानुसार अन्य कार्रवाई भी की जाएगी। नगर परिषद की इस कार्रवाई से खुले में कूड़ा फैंकने वालों में हड़कंप मच गया है।

नगर परिषद बिलासपुर ने शहर के विभिन्न स्थानों पर गत जनवरी महीने में चेतावनी बोर्ड लगाए थे जिसमें स्पष्ट शब्दों में अंकित किया गया है कि आप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं। यदि खुले में कूड़ा फैंका ताे दंडात्मक कार्रवाई कर 500 से 2000 रुपए जुर्माना वसूल किया जाएगा। बावजूद इसके कुछ लोग खुले में कूड़ा फैंकने से बाज नहीं आ रहे हैं। बिलासपुर शहर में करीब 7 साल पहले घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना शुरू की है। इस योजना को शुरू करने के बाद नगर परिषद ने बिलासपुर शहर में जगह-जगह रखे कूड़ादान हटा दिए थे। नगर परिषद ने घर-घर से कूड़ा उठाने का निजी कंपनी को टैंडर दिया है। संबंधित ठेकेदार के कर्मचारी हर सुबह शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर कूड़ा एकत्रित करते हैं। इसके लिए नगर परिषद बिलासपुर द्वारा हर महीने प्रति परिवार 60 रुपए लिए जाते हैं। बावजूद इसके कुछ लोग खुले में कूड़ा फैंक रहे हैं। जिससे न केवल शहर की सुंदरता पर ग्रहण लग रहा है। बल्कि कई स्थानों पर कूड़े के ढेर लग गए हैं।

नगर परिषद अध्यक्ष बिलासपुर कमल गौतम ने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए थे। यदि कोई खुलें में कूड़ा फैंकता हुआ पाया गया, तो नगर परिषद संबंधित परिवार से 500 से लेकर 2000 रुपए जुर्माना वसूल करेगा लेकिन कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं। 3 लोगों के चालान किए गए हैं। लोगों से आग्रह रहेगा कि वे शहर को साफ बनाए रखने में नगर परिषद को सहयोग करें तथा खुले में कूड़ा न फैंकें।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!