Himachal: सीएम सुक्खू के सरकारी आवास को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाया सुरक्षा पहरा

Edited By Vijay, Updated: 25 May, 2025 06:05 PM

threat of bomb blast to cm sukhu s official residence

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के सरकारी आवास ओक ओवर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रविवार को ई-मेल के माध्यम से ये धमकी दी गई....

शिमला (राक्टा): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के सरकारी आवास ओक ओवर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रविवार को ई-मेल के माध्यम से ये धमकी दी गई, ऐसे में मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन एकाएक हरकत में आया और पुलिस व सीआईडी की टीमों ने बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वायड की मदद से मुख्यमंत्री आवास का चप्पा-चप्पा छाना, साथ ही एहतियातन तौर पर सचिवालय व आसपास के क्षेत्रों में दिनभर गहन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान कोई भी अप्रिय वस्तु नहीं पाई गई। वहीं पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा पहरा बढ़ा दिया है और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले भी सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय, दिल्ली स्थित हिमाचल भवन, जिला उपायुक्त कार्यालय मंडी, हमीरपुर सहित अन्य को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। धमकी मिलने के बाद साइबर पुलिस ईमेल की जांच में जुट गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ईमेल फर्जी आई.डी से प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से भेजी गई है। ऐसे में ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में समय लग सकता है। हालांकि साइबर पुलिस सभी पहलुओं को खंगाल रही है और केंद्रीय एजेंसियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। माना जा रहा है कि पूर्व में ईमेल के माध्यम से धमकी देने वाले आरोपियों द्वारा ही फिर से ये धमकी दी गई है।

आवास के साथ सचिवालय में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
धमकी भरी ई-मेल को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री आवास के साथ ही सचिवालय में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। साथ ही सुरक्षा कर्मियों द्वारा मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही सभी लोगों को मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय में प्रवेश करने दिया जाएगा। रविववार को अवकाश होने के चलते सचिवालय में चहल पहल नहीं थी। ऐसे में पुलिस की टीम ने बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वायड की मदद से सभी भवनाें और ब्रांचों में जाकर पड़ताल की।

पहले भी मिलती रही हैं धमकियां
इससे पहले भी हिमाचल को तरह-तरह की धमकियां मिलती रही हैं। इसके तहत कभी प्रदेश के प्रमुख मंदिरों, कभी पावर प्रोजैक्ट तो कभी रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के मामले सामने आ चुके हैं। लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन की तरफ से वर्ष 2021 में राज्य के प्रमुख मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके साथ ही एक आतंकी संगठन के प्रमुख गुरपतवंत पन्नू भी ऑडियो मैसेज व अन्य माध्यमों से कई दफा तरह तरह की धमकियां देता आया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!