Edited By Vijay, Updated: 02 Apr, 2025 04:55 PM

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गत होली के दिन की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीसरे शूटर बॉबी (24) निवासी दुबलधन जिला झज्जर को गिरफ्तार कर लिया है।
बिलासपुर (बंशीधर): पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गत होली के दिन की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीसरे शूटर बॉबी (24) निवासी दुबलधन जिला झज्जर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं चौथा आरोपी अभी तक भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार आरोपी बॉबी को पुलिस ने खरखोड़ा-सोनीपत से गत दिवस गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे हैं, जिससे पुलिस को उन्हें ढूंढने में समस्या आ रही है, वहीं चौथा आरोपी अमन भी पुलिस की राडार पर है। वह दिल्ली, गुड़गांव व हरियाणा में बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा है। पुलिस द्वारा अब तक की गई छानबीन में पाया गया है कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर किया गया हमला गत 20 जून को सौरभ पटियाल उर्फ फांदी निवासी नसवाल पर कोर्ट परिसर बिलासपुर में हुए हमले का बदला लेने के लिए किया गया था। सौरभ पटियाल उर्फ फांदी ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह बात कबूल की है। हालांकि इस मामले में लेन-देन की बात अभी तक सामने नहीं आई है। दोस्ती में ही चारों शूटर आए थे। हमलावरों को कुलदीप उर्फ शिशु ने ही बुलवाया था। शूटर उसके दोस्त बताए जा रहे हैं।
अब तक मामले में 8 गिरफ्तारियां
बता दें कि इस मामले में अभी तक पुलिस द्वारा 8 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं। इसमें सौरभ पटियाल, कुलदीप उर्फ शिशु जोकि पूरी वारदात के मुख्य सूत्रधार हैं, वहीं वारदात के बाद शूटरों को भागने में सहयोग करने वाले मनजीत नड्डा, रितेश व रोहित तथा शूटर सागर व अजय कुमार शामिल हैं। ये सातों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। बताया जा रहा है कि चारों शूटरों को पकड़ने के बाद पुलिस इनकी शिनाख्त परेड करवाएगी। वहीं अभी तक पुलिस एक पिस्तौल भी बरामद नहीं कर पाई है, जबकि 3 पिस्तौल सुकेती खड्ड सुंदरनगर से बरामद की जा चुकी हैं। एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here