Edited By Jyoti M, Updated: 23 Nov, 2024 12:08 PM
बल्ह क्षेत्र में एक चोरी की वारदात सामने आई है, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने एक व्यक्ति की कार का शीशा तोड़कर लाखों की चोरी कर ली। शिकायत के अनुसार, कपिल आनंद पुत्र देश राज, निवासी गांव सलगवास जाहू ने बल्ह पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
नेरचौक: बल्ह क्षेत्र में एक चोरी की वारदात सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति की कार का शीशा तोड़कर लाखों की नकदी व सामान चोरी कर लिला गया है। इस संदर्भ में कपिल आनंद पुत्र देश राज, निवासी गांव सलगवास जाहू ने बल्ह पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
कपिल आनंद ने बताया कि उन्होंने अपनी कार को बगला में एक शोरूम के बाहर फोरलन के किनारे खड़ा किया था। इस दौरान कोई अज्ञात चोर कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा लैपटॉप और एक बैग में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी चुराकर फरार हो गया।
शिकायत मिलते ही बल्ह पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है, ताकि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके और चोरी की घटना का खुलासा हो सके।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here