Edited By Kuldeep, Updated: 20 Jan, 2025 08:51 PM
बामटा में एक घर में सेंध लगा कर अज्ञात चोर हजारों रुपए का सामान चुरा कर ले गए।
बिलासपुर (विशाल): बामटा में एक घर में सेंध लगा कर अज्ञात चोर हजारों रुपए का सामान चुरा कर ले गए। सदर पुलिस थाना में दी शिकायत में बामटा निवासी ठेकेदार दिग्विजय सिंह ने बताया कि वह परिवार सहित रोपड़ी-घुमारवीं स्थित अपने पुश्तैनी मकान में रहता है व बीच-बीच में बामटा वाले मकान में भी आता रहता है। 19 जनवरी को जब बामटा वाले मकान के मुख्य द्वार का ताला खोल कर उसने घर में प्रवेश किया तो उसने पाया कि घर का सामान गायब है तथा पिछले कमरे की खिड़की की ग्रिल खुली है।
दिग्विजय सिंह ने पुलिस को बताया कि मुख्य रूप से दीवार पर लगा एलईडी टीवी, कंप्यूटर माॅनीटर, 2 प्रिंटर, रजाई, कंबल, कपड़े, पिल्लर हीटर, बाथरूम व रसाई घर के नलके गायब मिले। इसके अतिरिक्त अन्य सामान भी चोर ले गए हैं। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने सदर थाना में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 305 व 331(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है व छानबीन जारी है।