Edited By Vijay, Updated: 23 Jan, 2025 06:41 PM
झंडूता उपमंडल की ग्राम पंचायत सुन्हाणी के बलडा गांव में एक चोरी की घटना सामने आई है।
झंडूता (जीवन): झंडूता उपमंडल की ग्राम पंचायत सुन्हाणी के बलडा गांव में एक चोरी की घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना तलाई की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार रीना देवी पत्नी विकास कुमार ने बताया कि सुबह के समय करीब 6 बजे उनका नौकर प्यार चंद पशुओं को पशुशाला से बाहर निकालने के लिए गया, जो कुछ ही समय में वापस आ गया।उसने वापस आने पर बताया कि पशुशाला के बाहर एक ट्रंक पड़ा है तथा उसमें रखे कपड़े वहां पर बिखरे पड़े हैं। जाकर चैक किया तो ट्रंक अपना था। ट्रंक में सोने-चांदी के गहने और नकदी थी जिसे चोर ले गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।