हिमाचल की राजधानी में पानी के लिए मची हाहाकार, लोगों को तीसरे व चौथे दिन मिल रही सप्लाई

Edited By Kuldeep, Updated: 31 May, 2024 05:35 PM

there is an outcry for water in shimla

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आम जनता को तीसरे और चौथे दिन पानी मिल रहा है लेकिन लोग अब पानी की किल्लत के साथ ही इसकी सप्लाई टाइमिंग से भी परेशान हो गए हैं।

शिमला (वंदना): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आम जनता को तीसरे और चौथे दिन पानी मिल रहा है लेकिन लोग अब पानी की किल्लत के साथ ही इसकी सप्लाई टाइमिंग से भी परेशान हो गए हैं। पानी ने लोगों की नींद हराम कर दी है। कंपनी तीसरे व चौथे दिन जो पानी दे रही है यानी दिन या रात किसी भी समय लोगों को वार्डों में वाटर सप्लाई दी जा रही है। जल प्रबंधन कंपनी का कहना है कि पेयजल परियोजनाओं में पानी सूखने से लिफ्टिंग कम हो गई है। ऐसे में जल भंडारण टैंकों में सप्लाई देने के लिए वाटर लेवल नहीं बन पा रहा है।

एक टैंक को भरने के लिए 6 से 7 घंटे लग रहे हैं। ऐसे में जैसे ही जल भंडारण टैंकों में वाटर लेवल बनता है, वैसे ही आगे वार्डों में सप्लाई छोड़ी जा रही है। प्रैशर कम होने के कारण शहर में सप्लाई टाइमिंग बिगड़ गई है। इससे लोगों को आधी रात के बाद व दोपहर में पानी की सप्लाई दी जा रही है। टुटू, मज्याठ क्षेत्र में वीरवार शाम को साढ़े 11 बजे के बाद से वाटर सप्लाई शुरू की गई जबकि कई जगहों पर 2 बजे से तीन बजे आपूर्ति दी गई है। लोगों को पानी भरने के लिए जागना पड़ रहा है। 34 वार्डों में पानी की अलग-अलग टाइमिंग है। हर वार्ड में पानी की आपूर्ति 4 से 6 घंटे तक दी जा रही है लेकिन इसमें प्रैशर कम होने से लोगों की टंकियां नहीं भर रही हैं।

वहीं गिरि से पानी लिफ्ट करने के लिए पहले नदी में बड़ा गड्ढा करना पड़ रहा है, इसमें पानी को डायवर्ट किया जा रहा है ताकि इसके भरते ही इससे पानी को लिफ्ट किया जा रहा है। जल प्रबंधन कंपनी का कहना है कि परियोजनाएं सूख गई हैं। ऐसे में कंपनी के कर्मचारी, कीमैन से लेकर फील्ड स्टाफ, जेई व अन्य अधिकारी दिन-रात काम पर लगे हुए हैं। ऐसे में जल प्रबंधन कंपनी ने भी में शहर की आम जनता से सहयोग की अपील की है, साथ ही पानी का सदुपयोग करने व बूंद-बूंद बचाने का आह्वान किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!