Edited By Kuldeep, Updated: 07 Apr, 2025 09:44 PM

एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में मई माह में प्रस्तावित आईपीएल के तीन मैचों के दौरान पर्यटन नगरी में होटल बुक करने वाले पर्यटकों व क्रिकेट प्रेमियों से ओवरचार्जिंग के मामलों को लेकर पर्यटन नगरी की पैनी नजर रहेगी।
धर्मशाला (विवेक) : एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में मई माह में प्रस्तावित आईपीएल के तीन मैचों के दौरान पर्यटन नगरी में होटल बुक करने वाले पर्यटकों व क्रिकेट प्रेमियों से ओवरचार्जिंग के मामलों को लेकर पर्यटन नगरी की पैनी नजर रहेगी। जानकारी के अनुसार, एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में 4, 8 और 11 मई को पंजाब किंग्स की टीम लखनऊ, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के साथ मैच खेलेगी। इस दौरान देश व विदेशों से आने वाले क्रिकेट प्रेमी मैचों का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटन नगरी में पहुंचेंगे।
इन पर्यटकों के साथ होटलों में किसी तरह की ओवरचार्जिंग न हो, इसके लिए विभाग की गठित टीमें मौके का दौरा कर लगातार जांच करेंगी। साथ ही अगर ओवरचार्जिंग से संबंधित कोई भी मामला विभाग के समक्ष आएगा, तो इसको लेकर नियमों के तहत संबंधित होटल कारोबारी पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं अगर किसी पर्यटक के साथ होटल बुकिंग के दौरान ओवर चार्जिंग होती है, तो वे पर्यटन विभाग जिला कांगड़ा के धर्मशाला स्थित कार्यालय के टूरिज्म रिशैप्सन सैंटर पर भी ड्राॅप बॉक्स में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसके अलावा, विभाग की आधिकारिक साइट पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।
विनय धीमान, पर्यटन अधिकारी, जिला कांगड़ा ने कहा कि मई माह में होने वाले आईपीएल के दौरान होटल ओवरचार्जिंग को लेकर विभाग की नजर रहेगी। अगर होटल ओवरचार्जिंग के मामले सामने आते हैं, तो संबंधित होटल कारोबारियों पर विभाग द्वारा नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।