Edited By Jyoti M, Updated: 20 Jan, 2025 02:10 PM
घुमारवीं के एसडीएम कार्यालय स्थित राजस्व सदन में एक अजीब घटना घटी, जब एक चोर चोरी करने आया, लेकिन नशे में धुत्त हो गया और अंततः अपने ही किए गए अपराध का शिकार हो गया। यह मामला महेश नामक एक व्यक्ति से जुड़ा है, जो उत्तर प्रदेश के जिला संभल के गांव...
हिमाचल डेस्क। घुमारवीं के एसडीएम कार्यालय स्थित राजस्व सदन में एक अजीब घटना घटी, जब एक चोर चोरी करने आया, लेकिन नशे में धुत्त हो गया और अंततः अपने ही किए गए अपराध का शिकार हो गया। यह मामला महेश नामक एक व्यक्ति से जुड़ा है, जो उत्तर प्रदेश के जिला संभल के गांव लेहरावन का निवासी है। महेश ने सदन के एक कमरे में घुसकर गीजर को खोलने और उसे चोरी करने की योजना बनाई। उसने गीजर को उतारकर बिस्तर पर रख दिया और वहां से शराब की बोतल निकाल ली।
उसने इतनी अधिक मात्रा में शराब पी ली कि वह बेसुध होकर उसी बिस्तर पर सो गया। उसके इस अजीब व्यवहार को कुछ लोगों ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो उसने चोर को बिस्तर पर नशे की हालत में पाया। उसके पास गीजर और शराब की बोतल पड़ी हुई थी।
पुलिस की जांच से पता चला कि महेश सदन के निर्माण कार्य के दौरान काम कर चुका है। उधर, उपमंडलीय अधिकारी घुमारवीं के वरिष्ठ सहायक अजीत कौर ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करा दी है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि उपमंडलीय अधिकारी घुमारवीं के वरिष्ठ सहायक अजीत कौर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।