Edited By Vijay, Updated: 10 Jul, 2025 04:31 PM

ग्वालथाई में बैटरियों व इलैक्ट्रीकल उपकरणों की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
बिलासपुर (बंशीधर): ग्वालथाई में बैटरियों व इलैक्ट्रीकल उपकरणों की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। राजन निवासी गांव बरमला डाकघर तलवाड़ा तहसील नंगल टाऊनशिप, जिला रूपनगर-पंजाब ने थाना कोट कहलूर में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्त्ता के अनुसार करीब 15 दिन पूर्व ग्वालथाई के एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ियों में नई बैटरियां डलवाई थीं तथा बैटरियों की कीमत एक सप्ताह में चुकाने का आश्वासन दिया था।
गत सांय करीब 5 बजे जब वह पैसे मांगने उसके घर गया तो वह मौजूद नहीं था। उसके बेटे से फोन करवाने पर उसने फोन पर उससे गाली-गलौच शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। जिस पर उसने बैटरियां खोलकर ले जाने तथा पैसे देने पर बैटरी वापस लौटाने की बात कही। जब वह बैटरियां खोल कर ट्रक यूनियन की ओर जा रहा था तो आरोपी ने रास्ते में उसकी गाड़ी को रोक कर डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसकी गाड़ी का शीशा टूट गया। हमले के दौरान आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान उसके गले की चांदी की चेन भी गुम हो गई। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है।