Edited By Kuldeep, Updated: 26 Oct, 2024 10:39 AM
बिलासपुर सदर बीडीसी उपाध्यक्ष मस्त राम ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और जिला प्रशासन से थप्पड़ मारने वाली पंचायत प्रधान के खिलाफ उचित कार्रवाई करने व उसे पद से बर्खास्त करने की मांग की है।
बिलासपुर (राम सिंह): बिलासपुर सदर बीडीसी उपाध्यक्ष मस्त राम ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और जिला प्रशासन से थप्पड़ मारने वाली पंचायत प्रधान के खिलाफ उचित कार्रवाई करने व उसे पद से बर्खास्त करने की मांग की है। स्थानीय परिधि गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मस्त राम ने कहा कि आरोपी महिला पंचायत प्रधान की कॉल डिटेल की जांच होनी चाहिए और जिस व्यक्ति ने बैठक के दौरान उन्हें सूचना दी है उसकी भी जांच करवा कर इस सुनियोजित षड्यंत्र के दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस पंचायत से महिला प्रधान संबंध रखती है, वह स्थान बैठक स्थल से काफी दूर होने के कारण वहां तक पहुंचने के लिए कम से कम 20-25 मिनट का समय लगता है। ऐसे में मात्र 5 मिनट में ही लखनपुर स्थित बीडीओ कार्यालय पहुंचना मुश्किल ही नहीं बल्कि असंभव है। इसलिए इस घटना की निष्पक्ष जांच होना जरूरी है ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके और अकारण दुर्व्यवहार करने के लिए महिला प्रधान को दंडित करने की व्यवस्था हो सके। उन्होंने कहा कि लगता है कि यह एक सोची-समझी साजिश है ताकि मुझे बदनाम किया जा सके।
मस्तराम ने महिला प्रधान के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने बीडीसी निधि का पैसा विकास कार्यों पर खर्च किया है जिसकी किसी भी निष्पक्ष जांच एजैंसी से जांच करवाई जा सकती है। उन्होंने पंचायत में करवाए गए सभी विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि उन्हें 15वें वित्तीय आयोग के तहत बीडीसी को केवल 15 प्रतिशत ही बजट मिलता है जिससे क्षेत्र के विकास कार्यों को करवाया जाता है, जबकि उन्होंने लगभग 15 लाख रुपए व्यय करके अपने क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य सम्पन्न करवाए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here