हमीरपुर के चहुमुखी विकास के लिए दें मुख्यमंत्री का साथ: राम चंद्र पठानिया

Edited By Jyoti M, Updated: 28 Dec, 2025 08:33 AM

support the chief minister for the all round development of hamirpur

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समीरपुर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया, जिसमें कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

हमीरपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समीरपुर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया, जिसमें कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई देते हुए राम चंद्र पठानिया ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के सुधारात्मक फैसलों के कारण आज शिक्षा की गुणवत्ता में हिमाचल प्रदेश की रैंकिंग में बहुत बड़ा सुधार देखने को मिल रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि यह जिला हमीरपुर के वासियों के लिए गौरव की बात है कि मुख्यमंत्री हमारे जिला से संबंध रखते हैं और यहां के चहुमुखी विकास के लिए वह कई बड़ी-बड़ी परियोजनाएं मंजूर कर रहे हैं। रामचंद्र पठानिया ने कहा कि सभी जिलावासियांे को मुख्यमंत्री का साथ देना चाहिए, ताकि जिला हमीरपुर विकास की बुलंदियों को छू सके।

उन्होंने कहा कि बच्चों और युवाओं को नशे से बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेशव्यापी अभियान चलाया है। चिट्टे जैसे खतरनाक नशीले पदार्थ के विरोध में वह स्वयं हर जिले में जाकर आम लोगों के साथ पैदल यात्राएं निकाल रहे हैं तथा लोगों से विशेष आह्वान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की इस मुहिम को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। राम चंद्र पठानिया ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

इससे पहले, प्रधानाचार्य बलराज सिंह जसवाल ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों और विद्यार्थियों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जबकि, विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!