Edited By Kuldeep, Updated: 23 Dec, 2024 10:07 PM
प्रदेश राज्य चयन आयोग ने पोस्ट कोड 995 (स्टैनो टाइपिस्ट) के 1 पद के लिए ली गई परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। सामान्य वर्ग के एक पद के लिए यह परीक्षा 2022 में हुई थी।
हमीरपुर (अजय): प्रदेश राज्य चयन आयोग ने पोस्ट कोड 995 (स्टैनो टाइपिस्ट) के 1 पद के लिए ली गई परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। सामान्य वर्ग के एक पद के लिए यह परीक्षा 2022 में हुई थी। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड शिमला में स्टैनो टाइपिस्ट के लिए परीक्षा ली गई थी।
इसके लिए 4181 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 3510 आवेदन स्वीकार किए थे। इसके उपरांत कुल 842 उम्मीदवारों ने इसकी लिखित परीक्षा दी थी और बाकी उम्मीदवार अनुपस्थित पाए गए थे। आयोग के सचिव विक्रम महाजन ने बताया कि रोल नम्बर 995002633 अभ्यर्थी नरेंद्र पाल शर्मा इस परीक्षा में सफल हुए हैं।