Edited By Vijay, Updated: 11 Mar, 2022 11:29 PM

सुंदरनगर का राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 22 से 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। मेले में 6 सांस्कृतिक संध्याएं होंगी जिनमें 2 पंजाबी, 2 पहाड़ी और एक नाइट शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों के नाम रहेगी। वहीं एक संध्या में फैशन शो और विशेष योग्यता वाले...
सुंदरनगर (ब्यूरो/सोनी): सुंदरनगर का राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 22 से 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। मेले में 6 सांस्कृतिक संध्याएं होंगी जिनमें 2 पंजाबी, 2 पहाड़ी और एक नाइट शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों के नाम रहेगी। वहीं एक संध्या में फैशन शो और विशेष योग्यता वाले प्रतिभाशाली बच्चों के भी कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। पंजाबी गायकों में मेला समिति शैरी मान और सतिंद्र सरताज के नाम फाइनल कर सकती है। शुक्रवार को सुंदरनगर के राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले और देवता मेले में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर बैठक एसडीएम धर्मेश रामोत्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
काॅलेज मैदान में खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करेंगे विधायक
एसडीएम ने कहा कि विधायक राकेश जम्वाल 12 मार्च को एमएलएसएम काॅलेज मैदान में मेले में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण 2 साल के बाद 22 से 28 मार्च तक नलवाड़ मेला और 6 से 10 अप्रैल तक देवता मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसके सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेला मैदान जवाहर पार्क इस बार 1 करोड़ 11 लाख से अधिक में बिका है जोकि 2019 के मेले से करीब 5 लाख अधिक है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिगत मेला मैदान में एक पुलिस सहायता कक्ष बनेगा, जिसमें सीसीटीवी कैमरों से मेला मैदान की कड़ी निगरानी की जाएगी। बैठक में सीडीपीओ शिव सिंह व तहसीलदार निहरी रवीश चंदेल सहित गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मेले में पशुओं की संख्या बताने पर ही मिलेगी पशुपालकों को एंट्री
सोमवार तक मेले का प्रोमो ऑनलाइन जारी हो रहा है। इसके अलावा नलवाड़ मेले में पशुपालकों को पशुओं की संख्या बताने पर ही एंट्री दी जाएगी। पशुओं के नियंत्रण के लिए सलापड़ में एक जांच चौकी बनाई जा रही है। मेला मैदान में सफाई व्यवस्था को लेकर व्यापक प्रबंध किए जाने हैं जिसके तहत जिस दुकान से जितना कूड़ा निकलेगा उसे उस स्तर का डस्टबिन दुकान में रखना होगा। मेला मैदान को 5 हिस्सों में बांटा गया है जिसके प्रत्येक हिस्से में 5 सफाई कर्मी तैनात होंगे।
गारबेज फ्री सिटी के खिताब से नवाजा सुंदरनगर
सुंदरनगर नगर परिषद को स्वच्छ भारत मिशन के तहत फाइव स्टार रेटिंग के साथ गारबेज फ्री सिटी के खिताब से नवाजा गया है। निर्धारित अवधि में शहर को कूड़ा मुक्त करने व सफाई के साथ डंपिंग साइट को लगेस्टी फ्री करने के लिए सुंदरनगर नगर परिषद को यह अवार्ड प्राप्त हुआ है। गौर हो कि बीते समय में वायु प्रदूषण के मामले में सुंदरनगर रैड जोन के पांचवें स्थान रहने वाला शहर रहा है। नगर परिषद सुंदरनगर के चेयरमैन जितेंद्र शर्मा ने इस व्यवस्था को देखने के लिए विशेष रूप से नोडल अधिकारी एवं डीएम बलवीर सोनी और विशेषकर नगर परिषद के कर्मचारियों तथा समस्त पार्षदों व शहरवासियों का आभार जताया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here