छूटे गांवों को दो सालों में सड़कों से जोड़ेगी प्रदेश सरकार: विक्रमादित्य सिंह

Edited By Jyoti M, Updated: 25 Nov, 2024 09:37 AM

state government will connect the remaining villages with roads in two years

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्रा) रोहड़ू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

हिमाचल डेस्क। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्रा) रोहड़ू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा प्रदेश के जिन गांवों ने अभी तक भी सड़क नहीं पहुंची है, वहां के लिए प्रदेश सरकार नई योजना बनाने जा रही है, जिसमें केंद्र सरकार का भी सहयोग लिया जाएगा। ऐसे गांव को अगले दो सालों में सड़क सुविधा के साथ जोड़ा जाएगा ताकि ग्रामीण विकास को और मजबूत किया जाए।

प्रदेश में जैसे ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-4 शुरू होगा तो सड़कों का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिड़गांव मार्ग के विस्तारीकरण के लिए 19 करोड़ रुपए के बजट की स्वीकृति दी गई। उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में प्रदेश सरकार की ओर से रोहड़ू से चिड़गांव मार्ग जोकि डोडरा क्वार क्षेत्र से जोड़ता है। पिछले लंबे समय से उक्त क्षेत्र के लोग मार्ग के विस्तारीकरण और उन्नतिकरण को लेकर मांग कर रहे थे।

लोगों की मांगों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार सड़क का विस्तारीकरण करेगी। इससे जहां आवागमन में आसानी होगी वहीं इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटको को भी बेहतर सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा जिस तरह खेल कोटा निर्धारित है। उसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए कोटा होने की आवश्यकता है। हम इस मामले को प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। उन्होंने बच्चियों से आह्वान किया कि नशे से दूर रहे और अपने करियर के लिए मेहनत करें। 

उन्होंने कहा कि मैंदली में सब्जी मंडी का निर्माण कार्य तीव्र गति से चला हुआ है। इसके साथ ही रोहड़ू में बन रहे सीए स्टोर से क्षेत्र के बागबानों को काफी फायदा मिलेगा। रोहड़ू क्षेत्र में इंटर कनेक्टिविटी पर जोर देने के निर्देश विभाग को दे दिए गए है। उन्होंने स्कूल में सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए उसके बाद बजट मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाली छात्राओं को 25 हजार रुपए की राशि विधायक निधि से देने की घोषणा की।  स्थानीय विधायक मोहन लाल ब्राक्टा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चिट्टे से सभी अपने आप को दूर रखे।नशे में जो संलिप्त है उनके खिलाफ सूचना दें। उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

स्कूल प्रधानाचार्य उत्तम चंद ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। 

इस अवसर पर एसडीएम धर्मेश, तहसीलदार सार्थक शर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष करतार कुल्ला, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका, नगर परिषद चेयरमैन अशोक चौहान, वाइस चेयरमैन सुजय अग्रवाल, चेयरमैन एफ ए सी सोहन लाल चौहान, संजय ठाकुर, दिनेश चौहान सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

इन बच्चों को किया सम्मानित 

कक्षा जमा दो आर्ट्स संकाय से दृष्टा, रिद्धिमा, समीक्षा शर्मा, सृजन गंग और कनक कपटा, साइंस संकाय से स्नेहा शर्मा, आरती, आरुषि, कॉमर्स संकाय से प्रकृति, रिया, राधिका, जमा एक आर्ट्स संकाय से पलक, रिया चौहान और सानिया, जमा एक साइंस कक्षा से संध्या शाह, सिमरन ठाकुर, अक्षी चौहान, कक्षा जमा एक कॉमर्स संकाय से सैजल, वंशिका, कृतिका, कक्षा दसवीं सिमरन, कशिश, अक्षरा, कक्षा नौवीं से शानवी शर्मा, कृतिका, अर्शप्रीत, कक्षा आठवीं से रमनप्रीत, साक्षी कुमारी, श्रेया शर्मा, दिव्या , कक्षा सातवीं से विपणा, अपूर्वा, पलक ओर आरंभी, कक्षा छत्ती अक्षरा, मन्नत शर्मा , दिव्य और रोहनीको सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेलों में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इनमें मान्या शर्मा, श्रुति, श्रुति सांग्रेल, मानसी, यशिका, श्रुति, तनवी, सृष्टि, स्वीटी, अनन्या और तनीषा शामिल रहे। आपदा प्रबंधन सेफ कंस्ट्रक्शन प्रतियोगिता में विनोद कुमार, राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिनिधित्व करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया। इनमें कृतिका, आंचल, जिज्ञासा, रुबा, श्रुति, वंशिका, सपना, संजना, आभा, निधि, अंशिका, एंजल, इशिका, मनीषा, आरुषि और कृति शर्मा शामिल रहे। हेड गर्ल कनिष्का ठाकुर, डिप्टी हेड गर्ल सिमरन ठाकुर शामिल रही।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!