Edited By Rahul Singh, Updated: 24 Aug, 2024 02:20 PM
हमीरपुर से मंडी वाया टौणीदेवी निर्माणाधीन एन.एच.-3 टौणीदेवी कस्बे के दुकानदारों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। निर्माणाधीन एन.एच. से उड़ने वाली धूल से टौणीदेवी के दुकानदार परेशान हैं।
हमीरपुर, (राजीव): हमीरपुर से मंडी वाया टौणीदेवी निर्माणाधीन एन.एच.-3 टौणीदेवी कस्बे के दुकानदारों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। निर्माणाधीन एन.एच. से उड़ने वाली धूल से टौणीदेवी के दुकानदार परेशान हैं। दुकानदारों करतार चन्द ठाकुर, अमरदीप राणा, विपिन शर्मा, कपिल और अजीत सिंह ने बताया कि निर्माण कंपनी कथित रूप से मनमर्जी से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं कर रही है, जिसके चलते अत्यधिक धूल वाहनों से उड़ रही है।
उन्होंने बताया कि इस धूल-मिट्टी से उनकी दुकानों का सामान खराब हो रहा है। उन्होंने मांग की है कि निर्माण कंपनी सड़क पर पानी का छिड़काव करे अन्यथा दुकानदार निर्माण कार्य रुकवा देंगें। उधर एन.एच.ए.आई. के साइट इंजीनियर सुशील कुमार का कहना है कि निर्माण कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि सड़क पर 3 टाइम पानी का छिड़काव किया जाए।