Himachal: पुलिस विभाग में आंतरिक घमासान उजागर, एसपी शिमला ने DGP पर लगाए गंभीर आरोप

Edited By Vijay, Updated: 24 May, 2025 03:10 PM

sp shimla made serious allegations against dgp

हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले को लेकर पुलिस विभाग में आंतरिक घमासान उजागर हो गया है। हाईकोर्ट की फटकार के बाद शिमला के एसपी संजीव गांधी ने शनिवार को प्रैस वार्ता कर सीधे-सीधे प्रदेश पुलिस महानिदेशक अतुल...

शिमला: हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले को लेकर पुलिस विभाग में आंतरिक घमासान उजागर हो गया है। हाईकोर्ट की फटकार के बाद शिमला के एसपी संजीव गांधी ने शनिवार को प्रैस वार्ता कर सीधे-सीधे प्रदेश पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा पर गंभीर आरोप जड़ दिए हैं। एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैंने 25-26 वर्षों का पुलिस सेवा का जीवन तपस्या की तरह जिया है। अगर मेरी ईमानदारी और पेशेवर निष्ठा पर सवाल उठाया गया, तो मैं पद छोड़ना पसंद करूंगा। संजीव गांधी ने बताया कि विमल नेगी मौत मामले में शिमला पुलिस की एसआईटी ने निष्पक्ष और गहन जांच की थी, जिसे पुलिस महानिदेशक द्वारा कोर्ट में दायर हलफनामे से गलत ठहराया गया है। उन्होंने कहा कि अब इस पूरे मामले को दोबारा अदालत में रखा जाएगा और हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सच्चाई को सामने लाया जाएगा, ताकि दिवंगत विमल नेगी को न्याय मिल सके।

मिडल बाजार धमाके की एनएसजी रिपोर्ट पर भी उठाए सवाल
संजीव गांधी ने वर्ष 2023 में मिडल बाजार गैस ब्लास्ट का मामला भी उठाया, जिसमें शुरूआती जांच में एनएसजी ने इसे आतंकी हमला बताकर आरडीएक्स की मौजूदगी की बात कही थी। गांधी ने आरोप लगाया कि इसी आधार पर पुलिस महानिदेशक ने उनके खिलाफ मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी और लापरवाही के आरोप लगाए, लेकिन बाद में जांच में सामने आया कि धमाका एलपीजी सिलैंडर से हुआ था, न कि आरडीएक्स से। गांधी ने कहा कि सवाल ये उठता है कि हमारे उच्च पुलिस अधिकारी एनएसजी जैसी राष्ट्रीय एजैंसी का इस तरह कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?

पुलिस महानिदेशक के स्टाफ पर गुप्त पत्र लीक करने का आरोप 
संजीव गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि शिमला पुलिस ने सीआईडी के एक मामले में जांच की थी, लेकिन जांच से जुड़ा गोपनीय पत्र पुलिस महानिदेशक के निजी स्टाफ की ओर से लीक करवाया गया, जिसकी एफआईआर भी दर्ज हुई है। उनका कहना है कि इस पत्र की जांच में भी पुलिस महानिदेशक ने हस्तक्षेप किया और अपनी पसंद के अधिकारियों से जांच करवाने की कोशिश की।

पुलिस महानिदेशक पर कोर्ट को गुमराह करने का आरोप
संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस महानिदेशक ने अदालत में ऐसे हलफनामे दाखिल किए जो भ्रामक हैं। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक पर एक जूनियर अधिकारी से दबाव डालकर मनमाफिक रिपोर्ट तैयार करवाने और उसे अदालत में पेश करने का भी आरोप लगाया गया है। संजीव गांधी ने यह भी बताया कि विनय अग्रवाल से जुड़े एक मामले में भी पुलिस महानिदेशक पर सवाल उठे हैं और इस संबंध में समय-समय पर सरकार को पत्र लिखे गए हैं।

चिट्टा तस्करी मामले में भी पुलिस महानिदेशक के स्टाफ पर आरोप
संजीव गांधी ने खुलासा किया कि पिछले अढ़ाई वर्षों में नशा तस्करी के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया गया, जिसमें संजय भूरिया नामक ड्रग गैंग का भंडाफोड़ हुआ। इस गैंग से पुलिस महानिदेशक के निजी स्टाफ के एक कर्मचारी की संलिप्तता भी सामने आई है। मामले की जांच के लिए सैशन कोर्ट में अनुमति मांगी गई है। गांधी ने यह भी कहा कि जब पुलिस महानिदेशक का कार्यालय इस तरह के संदिग्ध व्यक्तियों के प्रभाव में काम कर रहा हो, तो पुलिस अधीक्षक का कर्तव्य बनता है कि वह न केवल जांच को बचाए, बल्कि जनता को भी सच्चाई से अवगत कराए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

206/8

20.0

Delhi Capitals

81/2

9.0

Delhi Capitals need 126 runs to win from 11.0 overs

RR 10.30
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!