Edited By Jyoti M, Updated: 19 Feb, 2025 12:22 PM

बिलासपुर के चांदपुर में स्थित ठाकुर कुश्ती अकादमी की पहलवान सोनिका ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर न केवल अकादमी बल्कि हिमाचल प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। हरिद्वार में आयोजित 38वीं राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवान सोनिका ने 68...
बिलासपुर, (विशाल): बिलासपुर के चांदपुर में स्थित ठाकुर कुश्ती अकादमी की पहलवान सोनिका ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर न केवल अकादमी बल्कि हिमाचल प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। हरिद्वार में आयोजित 38वीं राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवान सोनिका ने 68 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है।
सोनिका इससे पहले भी लगातार चार बार नैशनल खेलों में पदक जीत चुकी है। सोनिका अब तक चार कांस्य और एक रजत पदक हासिल कर चुकी है। ठाकुर कुश्ती अकादमी के संचालक व अंतर्राष्ट्रीय कोच विवेक ठाकुर ने बताया कि सोनिका ने यह मुकाबला कर्नाटक की लीना को 4-3 अंकों के अंतर से पराजित कर जीता। विवेक ठाकुर ने बताया कि सोनिका बहुत ही प्रतिभाशाली पहलवान है। सोनिका के पिता चालक हैं। सोनिका पिछले पांच वर्षों से ठाकुर कुश्ती अकादमी चांदपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।