Edited By Kuldeep, Updated: 12 Feb, 2025 09:27 PM
![solan black jaundice young man death](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_21_27_132470793death1-ll.jpg)
शहर के एक युवक को बुधवार माल रोड पर चक्कर आ गया और वह बेहाेश हो गया, जिसे तुरंत एम्बुलैंस से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सोलन (अमित): शहर के एक युवक को बुधवार माल रोड पर चक्कर आ गया और वह बेहाेश हो गया, जिसे तुरंत एम्बुलैंस से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस माैके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान सचिन (18) निवासी शिलाई जिला सिरमौर के तौर पर हुई है।
जांच में पता चला है कि यह युवक अपनी माता व बहन के साथ शहर के माल रोड पर घूम रहा था। अस्पताल में जांच के दौरान पाया कि युवक को काफी समय से काला पीलिया था और उसके लिवर में भी इन्फैक्शन था। उसका इलाज सोलन अस्पताल से चला हुआ था। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा सचिन काला पीलिया की बीमारी व लिवर इन्फैक्शन से ग्रस्त था।