Edited By Jyoti M, Updated: 30 Mar, 2025 11:11 AM

झंडूता उपमंडल में स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर शाहतलाई में श्रद्धालुओं की अपार आस्था देखने को मिल रही है। 14 मार्च से शुरू हुए वार्षिक मेले 14 अप्रैल तक चलेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में हाजिरी लगा...
झंडूता, (जीवन) : झंडूता उपमंडल में स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर शाहतलाई में श्रद्धालुओं की अपार आस्था देखने को मिल रही है। 14 मार्च से शुरू हुए वार्षिक मेले 14 अप्रैल तक चलेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में हाजिरी लगा रहे हैं और चढ़ावा अर्पित कर रहे हैं।
मेला अधिकारी कुनिका अर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 58,64,376 रुपए का नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ है। इसके अलावा 3,23,155 रुपए की राशि रसीदों के माध्यम से अर्पित की गई है। मेले के दौरान विदेशी मुद्रा भी श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई है, जिसमें 49 अमरीकी डॉलर, 6 इंगलिश पाऊंड, 6 कनाडाई डॉलर, 1 अफगानी मुद्रा, 5 मलेशियन मुद्रा, 5 यूरो, 1 न्यूजीलैंड डॉलर, 3 ओमानी मुद्रा, 3 दिहरम और 8 रोयल शामिल हैं।
इसके अलावा 410 मिलीग्राम सोना और 45 ग्राम 440 मिलीग्राम चांदी भी मंदिर में चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई है। मेले की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मंदिर प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाए हैं और चढ़ावे की नियमित गणना की जा रही है।