Edited By Kuldeep, Updated: 14 Jan, 2025 03:53 PM
प्रदेश सरकार की ओर से दिल्ली हाट में 1 से 15 जनवरी तक हिम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ये महोत्सव उद्योग विभाग, हिमाचल क्राफ्ट, पर्यटन विभाग, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वाधान में किया जा रहा है।
नाहन (ब्यूरो): प्रदेश सरकार की ओर से दिल्ली हाट में 1 से 15 जनवरी तक हिम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ये महोत्सव उद्योग विभाग, हिमाचल क्राफ्ट, पर्यटन विभाग, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वाधान में किया जा रहा है।
इस दौरान हाटी जनजातीय क्षेत्र के चूड़ेश्वर सांस्कृतिक मंडल, पझौता के लोक कलाकारों ने डॉ. जोगेंद्र हाब्बी के निर्देशन में हाटी की नाटी के अंतर्गत महाभारत कालीन ठोडा नृत्य, रिहाल्टी गी, मुंजरा नाटी तथा दीपक, परात, रासा, पढुंआं व लंबड़ा नृत्य और सिरमौर का लगभग 500 साल पुराना सिंहटू नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। चूड़ेश्वर सांस्कृतिक दल में डॉ. हाब्बी के अलावा प्रसिद्ध लोक गायक रामलाल वर्मा, बिमला चौहान, अमी चंद, जितेंद्र, निशांत, देवी राम, सोहनलाल, नरेंद्र, अमन, अनुजा, प्रिया, रेखा, किरण, प्रीति, सुरेंद्र वराजेश आदि लोक कलाकार शामिल रहे।