Edited By Jyoti M, Updated: 04 Nov, 2024 11:50 AM
दिवाली और उसके बाद विश्वकर्मा दिवस तथा उपर से रविवार के अवकाश के चलते सब्जियों के दामों में उछाल आने से तड़के का जायका भी बिगड़ गया है।
शिमला, (संतोष): दिवाली और उसके बाद विश्वकर्मा दिवस तथा उपर से रविवार के अवकाश के चलते सब्जियों के दामों में उछाल आने से तड़के का जायका भी बिगड़ गया है।
प्याज के दाम एक बार फिर 70 रुपए प्रतिकिलो पहुंच गए है, जबकि टमाटर के दाम 60 रुपए प्रतिकिलो चल रहे है।
शिमला शहर की सब्जी मंडी में मटर 120 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है, जबकि फूलगोभी 100 रुपए, फ्रांसबीन 80 रुपए, पत्तागोभी व मूली 60 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिक रही है। इसके अलावा लहसुन के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here