Edited By Kuldeep, Updated: 12 Feb, 2025 05:27 PM
![shimla national state awardee teacher service extension](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_27_012415169elementaryeducationdepa-ll.jpg)
नैशनल व स्टेट अवार्डी शिक्षकों को अब सेवा विस्तार मिलेगा। नैशनल अवार्डी शिक्षकों को 2 वर्ष का सेवा विस्तार दिया जाएगा, जबकि स्टेट अवार्डी शिक्षक को 1 वर्ष का सेवा विस्तार मिलेगा।
शिमला (अभिषेक): नैशनल व स्टेट अवार्डी शिक्षकों को अब सेवा विस्तार मिलेगा। नैशनल अवार्डी शिक्षकों को 2 वर्ष का सेवा विस्तार दिया जाएगा, जबकि स्टेट अवार्डी शिक्षक को 1 वर्ष का सेवा विस्तार मिलेगा। यह सेवा विस्तार शिक्षा मंत्री की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद प्रदान किया जाएगा। नैशनल व स्टेट अवार्डी शिक्षकों को अपनी सेवानिवृत्ति/अधिवर्षिता तिथि से 6 माह पूर्व यह विकल्प चुनना होगा। पूर्व में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इस संबंध में गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है।
तय गाइडलाइंस के अनुसार सेवा विस्तार मिलने पर इन शिक्षकों को प्रदेश के भीतर कहीं पर भी तैनाती दी जा सकती है।
इसके अलावा अवार्ड प्राप्त शिक्षक जो सेवा में विस्तार का विकल्प नहीं चुनते हैं, उन्हें नैशनल अवार्ड प्राप्त शिक्षकों और स्टेट अवार्ड प्राप्त शिक्षकों के लिए एकमुश्त निश्चित नकद पुरस्कार मिलेगा। नैशनल अवार्ड प्राप्त शिक्षकों 60 हजार रुपए और स्टेट अवार्ड प्राप्त शिक्षकों को 40 हजार रुपए नकद संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी (डीडीओ) को सेवा के अंतिम महीने के दौरान पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के पक्ष में नकद पुरस्कार निकालने और वितरित करने के लिए अधिकृत किया गया है।
जानकारी के अनुसार पूर्व में जो योजना तैयार की गई थी, उसमेें ऐसे अवार्डी शिक्षकों की एक्सटैंशन पीरियड का वेतन फिक्स कर दिया था, लेकिन अवार्डी शिक्षकों द्वारा विरोध किए जाने के बाद अब पूर्व में तय व्यवस्था को यथावत बनाए रखने का निर्णय लिया गया। हिमाचल प्रदेश पुरस्कृत शिक्षक मंच के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को सेवा विस्तार प्रदान करने पर समस्त शिक्षकों की ओर से प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पुरस्कार हासिल करने वाले शिक्षकों को देश की प्रत्येक राज्य सरकार सम्मान स्वरूप विशेष सुविधाएं प्रदान करती हैं जिससे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अन्य शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जा सके।
पुरस्कृत शिक्षकों को सरकार द्वारा प्रदत्त सेवा विस्तार को संबंधित शिक्षक की सर्विस बुक में दर्ज किया जाए : वीरेंद्र
सरकार के इस निर्णय की प्रशंसा करते हुए हिमाचल प्रदेश पुरस्कृत शिक्षक मंच के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने विभाग से मांग की है कि पुरस्कृत शिक्षकों को सरकार द्वारा प्रदत्त सेवा विस्तार को संबंधित शिक्षक की सर्विस बुक में दर्ज किया जाए ताकि भविष्य में लाभार्थी शिक्षकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मंच के अध्यक्ष ने विभाग से यह भी अपील की है कि प्रदेश भर के पुरस्कृत शिक्षकों की एक अकादमी बनाई जाए जहां शिक्षा की बेहतरी पर चर्चा संभव बनाई जा सके।