Himachal: शिमला, नारकंडा, धर्मशाला, कांगड़ा में बारिश, 13 मई तक खराब रहेगा मौसम

Edited By Vijay, Updated: 07 May, 2025 09:48 PM

shimla narkanda dharamshala kangra received rain

बुधवार को राजधानी शिमला, नारकंडा, कांगड़ा व धर्मशाला आदि में बारिश हुई है, जबकि मैदानी इलाके शुष्क रहे। पर्यटक स्थल शिमला व मनाली आदि में ठंड ने खूब अहसास करवा दिया है, जबकि ऊना में अधिकतम तापमान में हल्की सी बढ़ौतरी हुई है।

शिमला (संतोष) : बुधवार को राजधानी शिमला, नारकंडा, कांगड़ा व धर्मशाला आदि में बारिश हुई है, जबकि मैदानी इलाके शुष्क रहे। पर्यटक स्थल शिमला व मनाली आदि में ठंड ने खूब अहसास करवा दिया है, जबकि ऊना में अधिकतम तापमान में हल्की सी बढ़ौतरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 4 दिनों तक आंधी-बारिश और बिजली गिरने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि राज्य में 13 मई तक मौसम के खराब रहने के आसार हैं। 8 व 9 मई को राज्य के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम, जबकि 10 से 13 मई तक राज्य के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। बुधवार को शिमला में 3, सुंदरनगर में 0.2, धर्मशाला में 2, सोलन में 1, कांगड़ा में 8, मंडी में 0.8, बिलासपुर में 0.5, डल्हौजी में 1, जुब्बड़हट्टी में 1, नारकंडा में 6, बरठीं में 4 व कसौली में 6 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि पिछले 24 घंटों में मुरारी देवी में ओलावृष्टि के साथ यहां 51.3 मिलीमीटर वर्षा हुई। गुलेर में 34.8, सुजानपुर टीहरा में 26.8, करसोग में 24.1, नेरी में 23.5, गोहर में 21, नगरोटा सूरियां में 20.4, संधोल में 19.8, धर्मपुर में 19.6, जुब्बल में 14.8, ब्राह्मणी में 12.2, सुंदरनगर में 11.8, भराड़ी में 11.8 व रोहड़ू में 10 मिलीमीटर वर्षा हुई है। शिमला, जुब्बड़हट्टी, कांगड़ा, सुंदरनगर, मुरारी देवी, भुंतर व पालमपुर में मेघ गर्जना और रिकांगपिओ में 54, नारकंडा में 43, धौलाकुआं में 43, नेरी में 41, सेओबाग में 39 व बिलासपुर में 37 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं।

मौसम का सबसे अधिक असर पड़ रहा मैदानी और मध्यवर्ती जिलों में

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के बिलासपुर, मंडी, शिमला, सिरमौर, कुल्लू और चम्बा जैसे मध्यवर्ती व निचले पहाड़ी जिलों में खराब मौसम का ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा। वहीं, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जैसे ऊपरी पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने किसानों, बागवानों और आम लोगों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे खराब मौसम के दौरान खुले में कार्य करने से बचें। विशेष रूप से खेतों में काम कर रहे किसानों को सलाह दी गई है कि वे ताजा मौसम अपडेट लेते रहें और आवश्यक सावधानी बरतें। यात्रियों को भी अपनी यात्रा की योजना बनाते समय मौसम की जानकारी अवश्य लेनी चाहिए।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!