Edited By Kuldeep, Updated: 16 Nov, 2024 08:47 PM
इंटरनैट और एआई के कारण सटीक जानकारी पहुंचाने में जहां नई चुनौतियां और समस्याएं उत्पन्न हुई हैं वहीं इसके कारण त्वरित जानकारी समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंच रही है।
शिमला (हैडली): इंटरनैट और एआई के कारण सटीक जानकारी पहुंचाने में जहां नई चुनौतियां और समस्याएं उत्पन्न हुई हैं वहीं इसके कारण त्वरित जानकारी समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंच रही है। बीते दो दशकों में डिजिटल मीडिया ने पत्रकारिता के स्वरूप को बदला है, जिसके दृष्टिगत समाचारों की विश्वसनीयता पर भी समय-समय पर प्रश्न चिन्ह उत्पन्न होते रहे हैं। इसके अलावा जहां सोशल मीडिया का विस्तार हुआ है, लेकिन समाचार पत्रों की ग्रोथ भी बढ़ी है।
यह बात उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को शिमला में राष्ट्रीय प्रैस दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि तकनीक ने पत्रकारिता का स्वरूप पूरी तरह से बदल दिया है। इस बदलाव के कारण पत्रकारिता के मूल्यों को बचाए रखने में मीडिया कर्मियों की भूमिका अहम है। इस दौरान उन्होंने दिवंगत पत्रकारों गौरव बिष्ट, आनंद बौद्ध और विपिन काला के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया।
कार्यक्रम में निदेशक सूचना एवं जन संपर्क राजीव कुमार ने अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया। उन्होंने सभी वक्ताओं और उपस्थित मीडिया कर्मियों का कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया और मीडिया कर्मियों को प्रैस दिवस की बधाई दी। समारोह में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, सचिव सूचना एवं जन संपर्क राकेश कंवर सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थे।
प्रैस की महत्ता को नहीं आंका जा सकता कम : प्रतिभा सिंह
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने राष्ट्रीय प्रैस दिवस पर पत्रकार जगत को बधाई देते हुए कहा है कि प्रैस की महत्ता को कभी भी कम नहीं आंका जा सकता। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में प्रैस की आजादी का बहुत ही महत्व है और इसकी स्वतंत्रता पर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आनी चाहिए। राष्ट्रीय प्रैस दिवस पर अपने एक संदेश में प्रतिभा सिंह ने कहा है कि लोकतंत्र में प्रैस किसी भी सरकार की आंख कान का काम करती है, जब पत्रकार अपने लेखन से सरकार के कामकाज या जन समस्या को उजागर करते हैं।