Edited By Kuldeep, Updated: 17 May, 2025 05:38 PM

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2025 के अंतर्गत एचएएस सहित अन्य विभागों में पदों को भरने की प्रक्रिया के तहत खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग में डिस्ट्रिक्ट कंट्रोलर के 3 पदों को भी भरा जाएगा।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2025 के अंतर्गत एचएएस सहित अन्य विभागों में पदों को भरने की प्रक्रिया के तहत खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग में डिस्ट्रिक्ट कंट्रोलर के 3 पदों को भी भरा जाएगा। इसको लेकर आयोग ने परिशिष्ट जारी किया है। इसके साथ ही लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के अंतर्गत विभिन्न विभागों में पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते की तिथि 23 मई तक बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब 23 मई को रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आयोग की वैबसाइट से आवेदन के लिए उपलब्ध करवाया गया लिंक हटा दिया जाएगा।
इससे पहले बीते 30 अप्रैल व 13 अप्रैल को जारी सूचना के तहत पदों को विज्ञापित किया गया था। इसमें गृह विभाग में एचपी पुलिस सर्विसिज के 2 पदों के अलावा कार्मिक विभाग के अंतर्गत एचएएस के 2 पदों को भरा जाएगा जबकि ग्रामीण विकास विभाग में ब्लॉक डिवैल्पमैंट ऑफिसर के 9 पद, राजस्व विभाग में तहसीलदार के 9 पद और स्टेट टैैक्सिज एंड एक्साइज विभाग में असिस्टैंट कमिश्नर स्टेट टैैक्सिज एंड एक्साइज के 10 पद शामिल हैं, जिनके लिए आवेदन 23 मई तक किया जा सकता है। इससे संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध है।