राहुल गांधी को न देश गंभीरता से लेता है न ही उनकी पार्टी : जयराम

Edited By Kuldeep, Updated: 21 Aug, 2023 07:43 PM

shimla governor jairam thakur

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से चीन को लेकर दिए गए बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनको न देश गंभीरता से लेता है और न ही उनकी पार्टी। ऐसे में वह देश को लेकर किस तरह की बयानबाजी करते हैं, उसे...

शिमला (कुलदीप): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से चीन को लेकर दिए गए बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनको न देश गंभीरता से लेता है और न ही उनकी पार्टी। ऐसे में वह देश को लेकर किस तरह की बयानबाजी करते हैं, उसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सजग एवं सचेत है। नेता प्रतिपक्ष राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से राजभवन में प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर चर्चा करने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बार-बार मदद मिलने के बावजूद कांग्रेस नेताओं का केंद्र सरकार को कोसना गलत है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के गत रविवार को प्रदेश दौरे के तुरंत बाद केंद्र सरकार ने 200 करोड़ रुपए जारी किए हैं।

इससे पहले केंद्र सरकार क्रमश: 361 करोड़ रुपए, 190 करोड़ रुपए और 400 करोड़ रुपए जारी कर चुकी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2,700 करोड़ रुपए अलग से जारी हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 2 बार एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 1 बार प्रदेश का दौरा करके हिमाचल प्रदेश को उदार मदद उपलब्ध करवा चुके हैं। इसी तरह केंद्र सरकार ने आपदा के समय एन.डी.आर.एफ. टीम और सेना के हैलीकॉप्टर भेजकर राहत एवं बचाव कार्य में मदद की। उन्होंने कहा कि वह खुद केंद्रीय मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी सहित अन्य नेताओं से दिल्ली में प्रदेश की पैरवी कर चुके हैं, जिसके बाद अलग-अलग मदों में वित्तीय मदद मिलने का सिलसिला जारी है।

मेरी बात छोडि़ए, सुधीर व राठौर कर चुके हैं मानसून सत्र बुलाने की मांग
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने विधानसभा का मानसून सत्र बुलाने को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि मेरी बात छोडि़ए, कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा और कुलदीप सिंह राठौर मानसून सत्र बुलाने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने तो पत्रकारों की तरफ से पूछे गए प्रश्न के उत्तर में यह कहा था कि विधानसभा के मानसून सत्र को आयोजित करने में इस बार विलम्ब हुआ है। मानसून सत्र को सरकार जब भी बुलाएगी, विपक्ष उसमें आम आदमी से जुड़े सभी विषयों को प्रमुखता से उठाएगा।

सत्ता पक्ष कर रहा राजनीति
जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा के समय राजनीति सत्ता पक्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है तथा वह खुद एवं भाजपा के केंद्रीय नेता आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं।

नड्डा ने मोदी व शाह से बात कर स्वीकृत करवाए 200 करोड़ : बिंदल
हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गत रविवार को हिमाचल के बाढ़ और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री अमित शाह से बात करके 200 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ हुई बैठक में भी पूरा आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार से जिस प्रकार की मांग की जाएगी, उसको उपलब्ध करवाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने 200 करोड़ रुपए की मदद उपलब्ध करवाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भी आभार जताया।

आपदा की घड़ी में केंद्र सरकार लगातार कर रही निगरानी : सिकंदर
सांसद डा. सिकंदर कुमार ने कहा है कि आपदा की घड़ी में केंद्र सरकार की तरफ से हिमाचल प्रदेश की लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने केंद्र सरकार का 200 करोड़ रुपए जारी करने के लिए आभार भी जताया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!