Shimla: 3 वर्ष कार्यकाल पूरा होने पर सामने आएगा सरकार का विजन, आपदा प्रभावितों को मिलेगी राहत

Edited By Kuldeep, Updated: 08 Dec, 2025 06:34 PM

shimla government 3 years tenure disaster affected relief

राज्य सरकार के अपने 3 वर्ष के अवसर पर मंडी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सरकार का विजन सामने आएगा। इसके तहत सरकार अपने 2 वर्ष के कार्यकाल के लिए कुछ लक्ष्यों को निर्धारित करके आगे बढ़ेगी।

शिमला (कुलदीप): राज्य सरकार के अपने 3 वर्ष के अवसर पर मंडी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सरकार का विजन सामने आएगा। इसके तहत सरकार अपने 2 वर्ष के कार्यकाल के लिए कुछ लक्ष्यों को निर्धारित करके आगे बढ़ेगी। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन एवं ग्रामीण विकास के साथ कुछ अन्य क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसी तरह प्राकृतिक आपदा प्रभावितों के जख्मों पर भी सरकार मरहम लगाएगी। इसमें अग्निकांड के प्रभावितों को भी मदद दी जा सकती है।

मंत्रिमंडल की घोषणा के अनुरूप सरकार आपदा प्रभावितों को 8 लाख रुपए वितरित करने की शुरूआत भी मंडी से कर सकती है। सरकार की तरफ से सभी विभागों को अपनी प्रोग्रैस रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है, जिसमें सरकार के 3 वर्ष की उपलब्धियों का विवरण होगा। सरकार के इस कार्यक्रम में बड़ी रैली का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार गेहूं, मक्की, जौ और कच्ची हल्दी के बाद किसी अन्य उत्पाद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) देने की घोषणा कर सकती है।

मुख्यमंत्री की घोषणा जश्न नहीं सरकार का विजन सामने रखेंगे
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विधानसभा धर्मशाला में हुए शीतकालीन सत्र के दौरान यह पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि सरकार 3 वर्ष का जश्न नहीं मनाएगी, बल्कि अपने 2 वर्ष के विजन को सामने रख रही है। उनका कहना है कि व्यवस्था परिवर्तन के दौर में सरकार प्रदेश की आर्थिकी को पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है, जिसके लिए आने वाले समय में कई कड़े निर्णय लिए जा सकते हैं।

सत्ता-संगठन दोनों कार्यक्रम आयोजन की सफलता में जुटे
प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार एवं पार्टी दोनों कार्यक्रम आयोजन की सफलता में जुट गए हैं। नए प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद विनय कुमार पहली बार सरकार के साथ मंच को सांझा करेंगे। वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी कांग्रेस यहां से हुंकार भरेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!