Edited By Jyoti M, Updated: 05 Dec, 2024 08:54 AM
शिमला शहर में बिजली का बिल जमा नहीं करवाने वालों के अब कनैक्शन कटेंगे। इस बारे में राज्य बिजली बोर्ड ने अब अंतिम चेतावनी कर दी है। शहर में 15 बिजली के बिल जमा नहीं करवाने वालों को 15 दिनों का मौका दिया गया है।
शिमला, (राजेश): शिमला शहर में बिजली का बिल जमा नहीं करवाने वालों के अब कनैक्शन कटेंगे। इस बारे में राज्य बिजली बोर्ड ने अब अंतिम चेतावनी कर दी है। शहर में 15 बिजली के बिल जमा नहीं करवाने वालों को 15 दिनों का मौका दिया गया है। 15 दिनों के अंदर भी अगर कोई बिजली का बिल जमा नहीं करवाता है तो फिर बिजली बोर्ड प्रबंधन बिजली का कनैक्शन काट देगा।
बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला में जतोग उपमंडल के तहत टुटूए मज्याटए, लोअर टुटूए, तवीए संदल, चक्करए, एमईएस, एरियाए, जतोगए, हीरानगरए, पनेशए, बनुटीए जुब्बड़हट्टीए, तारादेवीए, शोघी इंडस्ट्रियल एरियाए संकट मोचन, कच्ची घाटी में कई उपभोक्ताओं ने पिछले 2 महीने से बिल जमा नहीं करवाए हैं। इन उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वह जल्द से जल्द बिजली का बिल जमा करवा दे।
19 दिसम्बर से पहले अगर इनमें से बिल जमा नहीं किया जाता है तो फिर बिजली बंद कर दी जाएगी। बिल की बकाया राशि के साथ-साथ उपभोक्ताओं को सरचार्ज का भुगतान भी करना पड़ेगा। विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता ने योगेश कुमार ने बताया कि बिजली का कनैक्शन काटने के लिए 19 तारीख के बाद से कोई अग्रिम नोटिस नहीं दिया जाएगा। ऐसे में अब इसे ही अंतिम नोटिस समझा जाए।
बिल नहीं मिला तो बताएं
बिजली बोर्ड प्रबंधन ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिन उपभोक्ताओं को बिजली का बिजली पिछले 2 से 3 महीने से प्राप्त नहीं हुआ है, तो वह विद्युत उपमंडल जतोग मे इसकी जानकारी प्रदान कर सकते हैं। विद्युत उपमंडल में इसकी जानकारी देने पर समय अनुसार उपभोक्ताओं को बिजली काबिल जारी किया जाएगा। इसके बाद निर्धारित समय सीमा के भीतर व बिजली का बिल जमा करवा सकते हैं।