Himachal: दीवाली पर जहरीली हुई इन शहरों की हवा, रोगियों के लिए खतरा

Edited By Kuldeep, Updated: 22 Oct, 2025 06:53 PM

shimla diwali wind bad

हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से प्रदेश के लोगों से की गई ग्रीन दीवाली की अपील और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता का असर इस बार देखने को मिला है।

शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से प्रदेश के लोगों से की गई ग्रीन दीवाली की अपील और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता का असर इस बार देखने को मिला है। हालांकि इसके बावजूद दीवाली पर बद्दी, ऊना, पांवटा, धर्मशाला और परवाणू की हवा जहरीली (प्रदूषित) हुई है। इन शहरों में का एक्यूआई (वायु गुणवत्ता)100 से अधिक रहा है, जो संतोषजनक श्रेणी की बजाए मध्यम श्रेणी (मॉडरेट) में आता है। इस बार बद्दी की हवा सबसे अधिक जहरीली हुई है, जहां का एक्यूआई सबसे अधिक 167 दर्ज किया गया है। इसके बाद जिन शहरों की हवा अधिक प्रदूषित रही उसमें ऊना का एक्यूआई 140, पांवटा साहिब का 123, धर्मशाला का 120 और परवाणू का 118 दर्ज किया गया।

हालांकि संतोष की बात यह है कि पिछले वर्ष की दीवाली में प्रदेश का औसतन एक्यूआई 140 था, जो इस बार 99 तक पहुंच गया है। इसके अलावा पिछली दीवाली में बद्दी की वायु गुणवत्ता में अपेक्षाकृत सुधार हुआ है। बद्दी पिछली बार रेड श्रेणी में आ गया था और यहां का ए.क्यू.आई. 392 था, जो इस बार घटकर 167 पहुंच गया है। इस बार हैरानी का विषय ऊना और धर्मशाला के एक्यूआई का बढऩा है। ऊना का एक्यूआई पिछली दीवाली में 122 था, जो इस बार बढक़र 140 और धर्मशाला का एक्यूआई 109 से बढक़र 120 हो गया है। इसके अलावा प्रदेश के अधिकांश शहरों की वायु गुणवत्ता सही रही है।

कैसे मापा जाता है एयर क्वालिटी इंडैक्स
हवा में प्रदूषण के स्तर को एयर क्वालिटी इंडैक्स (एक्यूआई) से मापा जाता है। यदि हवा 0-50 के बीच रहे, तो इसे अच्छा (गुड) माना जाता है। एयर क्वालिटी 51-100 के बीच संतोषजनक (सैटिसफैक्टरी), 101-200 के बीच मॉडरेट यानी मध्यम मानी जाती है। इसके बाद 201 से 300 खराब, 301 से 400 बहुत खराब तथा 401 से ऊपर गंभीर यानी अत्यधिक जहरीली हवा मानी जाती है।

लंग्स, अस्थमा व हृदय रोगियों के लिए हवा खराब
वायु प्रदूषण लंग्स, अस्थमा और हृदय रोगियों के लिए खराब मानी जाती है। विशेष रुप से अस्थमा और हृदय रोग से पीडि़त रोगियों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।

पिछली दीवाली व इस दीवाली का वायु प्रदूषण (एक्यूआई)
शहर वर्ष, 2024 वर्ष, 2025
शिमला 66 57, परवाणू 217 118, धर्मशाला 109 120, डमटाल 98 97, सुंदरनगर 104 68, पांवटा साहिब 145 123, कलाअंब 84 59, ऊना 122 140, बद्दी 392 167, बरोटीवाला 139 94, नालागढ़ 128 79, मनाली 80 62, औसतन 140 99

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!